logo

ट्रेंडिंग:

जिस जमीन को बेटे के लिए खरीदा, वहीं बन गई उसकी कब्र; बेबस पिता का दर्द

बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में बीटी लक्ष्मण ने अपने 21 वर्षीय बेटे भौमिक को खो दिया। अब वह अपने बेटे की कब्र को लिपटकर रो रहे है।

Bengaluru Stampede Father Holds On To Grave Of Son

बेटे की कब्र से लिपटा बेबस पिता , Photo Credit:

बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाते वक्त मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और 47 लोग घायल हो गए। अक्सर ऐसा होता है कि हम सिर्फ आंकड़ों पर ध्यान देते हैं, लेकिन असली दर्द तब समझ आता है जब किसी का अपना छिन जाता है। ऐसा ही एक मंजर एक वीडियो में दिखा, जहां एक पिता अपने बेटे की कब्र से लिपटकर रोते नजर आ रहा है। यह वीडियो हर किसी का दिल तोड़ देने वाला था। 21 साल का भौमिक लक्ष्मण की इस भगदड़ में मौत हो गई थी। भौमिक के पिता बीटी लक्ष्मण ने अपने बेटे का शव हसन गांव में दफनाया। 

 

पिता का भावुक वीडियो

जमीन पर लेटकर कब्र से सिर लगाकर लक्ष्मण ने कहा, 'जो मेरे बेटे के साथ हुआ, वैसा किसी और के साथ ना हो। जिस जमीन को मैंने उसके लिए खरीदा था, अब वहीं उसकी याद में स्मारक बना दिया गया है।' उन्होंने कहा, 'अब मुझे कहीं और नहीं जाना। मैं भी यहीं रहना चाहता हूं। किसी भी बाप को वो सब नहीं झेलना चाहिए, जो मैं झेल रहा हूं।' बेटे की कब्र के पास बैठे पिता को दो लोग ने सहारा देकर उठाया लेकिन वह रोत रहे। 

 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के 2 अधिकारियों ने क्यों दिया इस्तीफा?

 

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था भौमिक

भौमिक इंजीनियरिंग के आखिरी साल में पढ़ रहा था और वह भी उन हजारों लोगों में से एक था जो बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न मनाने पहुंचे थे। सब आरसीबी की जीत के बाद खिलाड़ियों की एक झलक देखने आए थे लेकिन उसी भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसमें भौमिक समेत 11 लोगों की जान चली गई। इनमें एक 14 साल की बच्ची भी शामिल थी।

 

इस हादसे के बाद लक्ष्मण ने मीडिया से बात करते हुए सरकार से अपील की कि उनके बेटे के शव का पोस्टमार्टम ना किया जाए। उन्होंने रोते हुए कहा, 'मेरा बस एक ही बेटा था और अब वो भी चला गया। प्लीज, उसका शरीर मुझे ऐसे ही सौंप दो उसे काटो मत। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हमसे मिलने आ सकते हैं लेकिन मेरा बेटा अब वापस नहीं आएगा।'

 

यह भी पढ़ें: RCB और DNA के अफसर हिरासत में, बेंगलुरु भगदड़ में पुलिस का ऐक्शन

भाजपा का कांग्रेस पर हमला

लक्ष्मण का अपने बेटे की कब्र से लिपटकर रोने वाला भावुक वीडियो भारतीय जनता पार्टी ने भी शेयर किया। कर्नाटक बीजेपी ने इस वीडियो के ज़रिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार पर सीधा हमला किया है और उन्हें 'हत्यारा' कहा है।

 

बीजेपी ने एक्स पर लिखा, 'अगर सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने थोड़ा सोच-समझकर काम किया होता, तो आज आप अपने परिवार के साथ किसी होटल में आराम से जश्न मना रहे होते लेकिन आपको तो विधान सौध की सीढ़ियों पर फोटो खिंचवाने की जिद थी। उसी जिद ने 11 परिवारों को हमेशा के लिए रोने पर मजबूर कर दिया। क्या आप इस बाप को उसका बेटा लौटा सकते हैं?'

 

यह भी पढ़ें: खेल के मैदान से मातम तक: भारत में भीड़ और भगदड़ के खौफनाक किस्से

राजनीतिक फायदा उठा रही बीजेपी

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी इस घटना का सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की हर तरह से मदद कर रही है और भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस भगदड़ के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर सहित 5 पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव के. गोविंदराज और खुफिया विभाग के मुखिया को भी हटा दिया गया है।

Related Topic:#RCB#stampede

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap