ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि कथित तौर पर बेंगलुरु में भी दहेज हत्या का मामला सामने आया है। बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपाल्या में 27 साल की एक महिला ने कथित तौर पर दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मामला सामने आने के महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतक महिला की पहचान शिल्पा पंचांगमठ के रूप में हुई है। वह इंजीनियरिंग ग्रेजुएट थी। 2022 में प्रवीण से शादी करने से पहले एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी। दोनों का डेढ़ साल का एक बेटा भी है। शादी दे बाद प्रवीण और शिल्पा बेंगलुरु में बीटीएम लेआउट में रहते थे।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रवीण भी पहले एक सॉफ्टवेयर कंपनी व्हाइटफील्ड में काम करते थे। बाद में उन्होंने पानीपुरी का बिजनेस करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।
शिल्पा के परिवार के अनुसार, जब दिसंबर 2022 में दोनों की शादी हुई थी, तो उन्होंने शादी पर लगभग ₹35 लाख खर्च किए थे और दूल्हे को 150 ग्राम सोना दिया गया था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवीण के परिवार ने उस समय ₹15 लाख नकद की मांग की थी, जो उन्हें दे भी दिया गया था।
यह भी पढ़ें-- अकेली नहीं है निक्की? दहेज के लालच में हर दिन मर रही 18 महिलाएं!
शिल्पा के परिवार ने क्या आरोप लगाए?
शिल्पा के परिवार वालों ने दावा किया है कि दिसंबर 2022 में जब दोनों की शादी हुई थी तो उन्होंने इस पर 35 लाख रुपये खर्च किए थे और प्रवीण को 150 ग्राम सोना दिया गया था।
NDTV की रिपोर्ट बताती है कि उस समय प्रवीण के परिवार ने 15 लाख की मांग की थी, जो उन्हें दे भी दिया गया था। परिवार का आरोप है कि इसके बाद भी उसके परिवार ने पैसों की मांग की, जिस कारण शिल्पा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
परिवार वालों का यह भी आरोप है कि शिल्पा को उसके रंग को लेकर भी ताने दिए जाते थे और उसकी सास शांतव्वा बार-बार कहती थी कि वह सांवली है और मेरे बेटे लिए अच्छी जोड़ी नहीं है। शिल्पा की सास ने कथित तौर पर उनसे प्रवीण को छोड़ने के लिए भी कहा था ताकि वह उसके लिए एक बेहतर दुल्हन ढूंढ सकें।
यह भी पढ़ें-- हर दिन आ रहे नए सबूत, उलझता जा रहा निक्की मर्डर केस
5 लाख की डिमांड कर रहा था प्रवीण!
PTI के मुताबिक, हाल ही में प्रवीण के परिवार ने शिल्पा के परिवार से बिजनेस के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड की थी। डिमांड पूरी न होने पर कथित तौर पर प्रवीण के परिवार ने शिल्पा को मायके भी भेज दिया था। शिल्पा की मां श्रद्धा ने बताया कि पैसे देकर उसे ससुराल भेज दिया था लेकिन इसके बाद भी उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
26 अगस्त को शिल्पा के परिवार को बताया गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है और जब वे घर पहुंचे तो उसे बिस्तर पर चादर से ढका हुआ पाया था।