मध्य प्रदेश के भिंड जिले के बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और जिले के डीएम संजीव श्रीवास्तव के बीच बुधवार को गर्मा गरम बहस हो गई। यह बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बीजेपी विधायक ने भिंड के कलेक्टर को मारने के लिए हाथ तान दिया। विधायक नरेंद्र कुशवाहा ने अपने समर्थकों के सामने एक नहीं कई बार डीएम तो मारने के लिए हाथ उठाया।
बीजेपी विधायक से बहस करने के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा, 'मैं चोरी नहीं करने दूंगा।' इसपर कुशवाहा और तमतमा गए और कहा कि तू है सबसे बड़ा चोर। इसी दौरान डीएम को मारने के लिए वह हाथ उठाते हैं। पहली बार थप्पड़ और दूसरी बार मुक्का मारने के लिए उठाते हैं। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीजेपी विधायक को संभाला। हालांकि, इसी दौरान भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी विधायक को उंगली दिखाते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में खौफनाक कार एक्सीडेंट, मजदूर को 600 मीटर तक घसीटा- मौत
क्या है विवाद की वजह?
विधायक नरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि भिंड में किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उनका कहना है कि सरकार किसानों के लिए योजनाएं तो चला रही है लेकिन जमीनी स्तर पर खाद का वितरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि किसान रात-दिन लाइन में खड़े रहते हैं, बावजूद इसके उन्हें सही से खाद नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़ें: 'झूठ बोलूं तो जेल हो जाए...', ED पर क्या आरोप लगा गए सौरभ भारद्वाज?
मामले का वीडियो वायरल
इसी बात को लेकर विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ भिंड डीएम के आधिकारिक सरकारी आवास पहुंचे। खबर मिलने के बाद विधायक से मिलने के लिए जिला कलेक्टर अपने घर के गेट पर आ गए। इसी दौरान खाद के मुद्दे को लेकर लोगों में बहस होने लगी। डीएम ने कुछ बात कहते हुए नरेंद्र कुशवाहा को उंगली दिखाई... विधायक ने इसपर डीएम को मारने के लिए हाथ तान दिया। वो तो मौके पर डीएम का सुरक्षा गार्ड था, जिसने बीच बचाव कर दिया।
जब विधायक और डीएम के बीच तीखी बहस हो रही थी तो उस समय कुछ लोग आईएएस संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ और विधायक के समर्थन में नारे लगाते रहे। बाद में मामला कुछ शांत हुआ तो डीएम अपने घर के अंदर चले गए। मगर इसके फौरन बाद विधायक नरेंद्र कुशवाहा समर्थकों के साथ डीएम के घर के अंदर घुस गए और उन्हें मारने की धमकी देने लगे। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।