मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। प्रसव पीड़ा से तड़प रही पत्नी को अस्पताल ले जा रहे पति की कार एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जिसमें से एक गर्भवति महिला का पति भी था। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय महेंद्र मेवाड़ा और सतीष मेवाड़ा के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में साढ़ू थे।
महेंद्र रातीबड़ के मूडला गांव का निवासी था। उसकी पत्नी बबली को मंगलवार-बुधवार की रात अचानक से प्रसव पीड़ा हुई। आनन-फानन में महेंद्र अपनी पत्नी को ऑल्टो कार में बिठाकर कृष्णानी अस्पताल ले जाने के लिए निकला। कार में महेंद्र की मां, बुआ और साढ़ू सतीश भी मौजूद था।
कैसे हुआ हादसा?
लालघाटी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें महेंद्र और उसके बगल में बैठे सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए। कार हादसे में बबली, उसकी सास बताशी बाई और बुआ मुन्नी बाई को चोटें आई हैं। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महेंद्र और सतीष को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें; जलगांव हादसा: अफवाह पर एक ट्रेन से कूदे, दूसरी ने रौंदा, 11 की मौत
पिता की मौत के एक घंटे बाद बेटी का जन्म
महेंद्र की मौत के लगभग एक घंटे बाद पत्नी बबली ने मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे एक बेटी को जन्म दिया। मां और बच्ची दोनों इस समय पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन बच्ची के पैदा होने से पहले ही बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया। जहां खुशी मनाई जानी चाहिए थी वहां अब 2 अर्थियां उठेगी जिसके कारण पूरा गांव गमगीन है। मृतक महेंद्र की शादी तीन साल पहले बबली से हुई थी। बबली की यह पहली डिलवरी थी लेकिन बच्ची का चेहरा देखने से पहले ही पिता की मौत हो गई।