logo

ट्रेंडिंग:

भूपेश बघेल के घर ED के छापे में क्या-क्या मिला? पूर्व CM ने खुद बताया

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी से राज्य की राजनीति में तेज हलचल पैदा हो गई है।

Bhupesh Baghel

भूपेश बघेल। Photo Credit- (@bhupeshbaghel/ X)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की। ईडी ने ये छापेमारी कथित शराब घोटाला केस में बघेल के बेटे के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत की है। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित परिसरों, चैतन्य बघेल के करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों की भी पीएमएलए के तहत तलाशी ली जा रही है।

 

ईडी का कहना है कि चैतन्य बघेल अपने पिता के साथ भिलाई में रहते हैं, इसलिये उस परिसर पर छापेमारी की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बीच कहा है कि वह अपनी पत्नी, तीन बेटियों, एक बेटे, बहू और पोते-पोतियों के साथ घर में रहते हैं।

 

बघेल के पास खुद की 140 एकड़ जमीन

 

भूपेश बघेल ने खुद ही बताया कि है एजेंसी को उनके घर से कितनी रकम मिली है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे परिवार के पास से ईडी को कुल 33 लाख रुपये की नकदी मिली है। दरअसल, बघेल के पास खुद की 140 एकड़ जमीन है। इसके अलावा उनके कई और भी कमाई के सोर्स हैं। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए यह रकम कोई बड़ी रकम नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: कौन थे बीजू पटनायक, जिन्हें माना जाता है आधुनिक ओडिशा का शिल्पकार

 

'बहू और बेटियों से 33 लाख रुपये नकद मिले'

 

उन्होंने कहा, 'मैं सुबह अखबार पढ़ते हुए चाय पी रहा था, तभी ईडी की टीम आई। मैंने उनसे कहा कि उनका स्वागत है और मैं महीनों और सालों से उनका इंतजार कर रहा था। हम खेती करते हैं। मेरे संयुक्त परिवार में, हम 140 एकड़ ज़मीन पर खेती करते हैं। हमारे पास वही था जो हमने चुनाव में घोषित किया है। ईडी ने इसकी जांच की। मेरी पत्नी, बेटे, बहू और बेटियों से 33 लाख रुपये नकद मिले। हम खेती भी करते हैं और हमारी डेयरी भी है। इसमें आभूषण भी शामिल है।' 

 

देश शाम कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि ईडी मेरे घर से चली गई है। उन्होंने उन चीजों के बारे में बताया जो उनके घर में मिली हैं। उनके मुताबिक घर से ईडी को तीन चीजें मिली हैं...

  • मंतूराम और डॉ पुनीत गुप्ता (डॉ रमन सिंह जी के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव।
  • डॉ रमन सिंह जी के पुत्र अभिषाक सिंह की सेल कंपनी के कागज।
  • पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन, 'कैश इन हैंड' मिलाकर लगभग 33 लाख रुपए, जिनका हिसाब उनको दिया जाएगा।

मुख्य बात यह है कि ED के अधिकारी कोई ECIR नंबर नहीं दे पाए हैं।

 

सुर्खियों बटोरने वाला कदम- कांग्रेस

 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ईडी के अधिकारी बघेल के घर नोट गिनने वाली मशीन लेकर जा रहे हैं। पूर्व सीएम बघेल ने दावा किया कि ईडी ने नोट गिनने वाली मशीनें लाकर सनसनी फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई बहुत बड़ी रकम है। यह साफ है कि अब विधानसभा में सवाल पूछना अपराध हो गया है।' वहीं, कांग्रेस ने भूपेश बघेल परिवार के खिलाफ छापेमारी को सुर्खियों बटोरने वाला कदम बताया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap