पिछले दिनों राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। मंगलवार को पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मां के लिए गाली देने का जवाब दिया है। पीएम ने कहा कि ये गालियां सिर्फ उनकी मां का अपमान नहीं बल्कि देश की मां-बहन और बेटियों का अपमान है। उन्होंने भोजपुरी में भी कुछ बातें कहीं और यह संदेश दिया कि मां के बिना तो जीवन कुछ भी नहीं है।
पीएम मोदी जब अपनी मां के लिए कहे गए अपशब्दों के बारे में बोल रहे थे तब उसे सुनते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं। जायसवाल पीएम मोदी की बातें सुनते हुए अपने आंखों के आंसू पोछते हुए नजर आए हैं। रोते हुए जायसवाल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
यह भी पढ़ें: तीसरी पीढ़ी की भी एंट्री, अब महानआर्यमन सिंधिया बने MPCA के अध्यक्ष
दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?
दिलीप जायसवाल ने कहा, 'आज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी। 20 लाख माताएं-बहनें प्रधानमंत्री मोदी को सुन रही थीं। कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को गाली देने से बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार की धरती को शर्मसार किया है। मैं भी भावुक हो गया। सत्ता पाने के लिए इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'जिस तरह से राजद और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री की मां को भद्दी-भद्दी गाली दी गई, इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। बिहार की धरती को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने शर्मसार किया है। किसी की मां की क्या गलती है कि आप उन्हें गाली बकेंगे। किसी की भी मां हो वह मां तो मां होती है। मां को गाली बकने वाले को भगवान और कोई भी इंसान माफ नहीं करेगा।'
यह भी पढ़ें: 'मर भी गया तो यहां से नहीं उठूंगा', नोटिस पर भड़के मनोज जरांगे पाटिल
पीएम मोदी ने कहा- गहरा दुख पहुंचा
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी मां को अपशब्द कहे जाने से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। आरजेडी-कांग्रेस को मैं तो माफ कर सकता हूं, लेकिन मेरी मां का अपमान करने के लिए बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।'
गाली पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
गाली दिए जाने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, 'बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, यह देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है। इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादात में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।'