बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड अधिकारियों ने परीक्षा के नतीजे 25 मार्च 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए। परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही हर स्ट्रीम के टॉपरों का नाम भी घोषित कर दिया गया है। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। टॉप 3 में जरूर कुछ लड़के भी शामिल हैं। बिहार सरकार की पूर्व घोषणा के अनुसार, अब टॉपर लिस्ट में पहला स्थान पाने वालों को 2 लाख और दूसरे और तीसरे नंबर के टॉपर्स को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
साल 2025 में लगभग 12.92 लाख स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड की परीक्षा दी थी। तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में लड़कियां ही टॉपर बनी हैं। वहीं, लड़कों ने भी तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। जिन स्टूडेंट्स ने BSEB कक्षा 12वीं का एग्जाम दिया था, वे खुद का रिजल्ट interresult2025.com पर देख सकते हैं। इसी वेबसाइट पर टॉपर्स की लिस्ट भी देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- आमिर ने बताया कैसे 35 मिनट में खत्म हुई SRK, सलमान से सालों की दुश्मनी
कौन बना टॉपर?
बिहार बोर्ड की ओर से आज यानी 25 मार्च को जारी किए गए रिजल्ट में साइंस स्ट्रीम से प्रिया जायसवाल ने 500 में से 484 नबंर यानी 96.80% के साथ टॉप किया है। आर्ट्स में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने 473 नंबर यानी 94.60% पाकर आर्ट्स ग्रुप में टॉप किया है। वहीं, कॉमर्स में रोशनी कुमारी ने 475 अंक यानी 95% पाकर कॉमर्स में टॉप किया है। यानी तीनों स्ट्रीम में लड़कियां अव्वल रही हैं।
यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत ने कुणाल कामरा को लगाई फटकार, कहा- 'कौन हैं ये लोग'
सांइस ग्रुप टापर्स के नाम और नंबर
BSEB बोर्ड टॉपर प्रिया जयसवाल ने 500 में से 484 नंबर हासिल किया है। वहीं, सांइस ग्रुप में दूसरे नंबर पर आकाश कुमार का नाम आता है। इन्होंने 500 में से 480 नंबर हासिल किए है। वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम रवि कुमार का है। इन्होंने 500 में से 478 नंबर हासिल किए हैं।
आर्ट्स ग्रुप टापर्स के नाम और नंबर
BSEB बोर्ड के आर्ट्स ग्रुप टापर्स में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने 500 में से 473 नंबर हासिल कर टॉप किया है। वहीं, आर्ट्स में दूसरे नंबर पर अनुष्का कुमारी और रुकैया फातिमा ने 471 नंबर हासिल किए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नबंर पर आरती कुमारी, सानिया कुमारी और अंकित कुमार ने 500 में से 470 नंबर हासिल करके बराबर का स्थान प्राप्त किया है।
कॉमर्स ग्रुप टापर्स के नाम और नंबर
BSEB बोर्ड के कॉमर्स ग्रुप टॉपर में पहले नंबर पर रौशनी कुमारी ने 500 में से 475 नंबर हासिल किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर अंतरा खुशी ने 500 में से 473 नंबर हासिल किया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सृष्टि कुमारी और निशांत राज का नाम शामिल है। इन्होंने 500 में से 471 नंबर हासिल कर बराबर के स्थान प्राप्त किए हैं।
बिहार बोर्ड टॉपर्स को क्या मिलेगा इनाम?
पिछले साल BSEB ने कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) के लिए इनाम की राशि में इजाफा किया था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि छात्र और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकें। बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा में पहला स्थान पाने वाले स्टूडेंट को अब 2 लाख रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि 1 लाख रुपये थी। दूसरा स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स (students) को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि 75,000 रुपये थी।
इसी तरह, तीसरा स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स (students) को 1 लाख रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि 50,000 रुपये थी। बिहार के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल लगभग 12.92 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, इन कुल 12,92,313 स्टूडेंट्स में से 6,50,466 लड़के और 6,41,847 लड़कियां थीं। हर साल की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले इंटर परीक्षा (12वीं) के परिणाम जारी कर दिए हैं।