बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी साल में एक और बड़ा ऐलान किया है। इस बार उन्होंने राज्य के युवाओं को तोहफा दिया है। नीतीश कुमार ने प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की है। इस नीति के लागू होने से अब बिहार में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी। यह नई व्यवस्था 2025 में होने वाली परीक्षा से ही लागू होगी। सरकार ने इसके लिए शिक्षा विभाग को जरूरी काम करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हम लोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (डोमिसाइल) को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा विभाग को जरूरी संशोधन करने के निर्देश दे दिए गए हैं। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा।'
यह भी पढ़ेंः हथियार तस्करी में पंजाब का रिटायर आर्मी जवान गिरफ्तार, जांच तेज
क्यों खास है डोमिसाइल नीति?
डोमिसाइल नीति बिहार के निवासियों के लिए खास है क्योंकि इस नीति के तहत बिहार के निवासियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। इस नीति के लागू होने के बाद बिहार में शिक्षकों की भर्ती में बिहार से बाहर से आने वाले उम्मीदवारों की तुलना में बिहार राज्य के उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी, जिससे ज्यादा संख्या में राज्य के युवाओं को नौकरी मिल सकेगी।
पटना में छात्र कर रहे प्रदर्शन
बिहार के युवा लंबे समय से इस नीति को लागू करने की मांग कर रहे हैं। राज्य के युवा राजधानी पटना के गांधी मैदान में इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांग है कि बिहार में निकलने वाली सरकारी नौकरियों में 90-95 प्रतिशत आरक्षण बिहार के मूल निवासियों के लिए लागू किया जाए। अब चुनावों से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस नीति को लागू करने की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें: मुंड़े हुए सिर और सलवार-कमीज, आरोपियों की परेड पर घिरी राजस्थान पुलिस
TRE-4 और TRE-5 को लेकर की घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डोमिसाइल नीति की घोषणा के साथ ही एक और बड़ा ऐलान भी किया है जिससे बिहार के युवाओं में खुशी की लहर है। उन्होंने शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं के आयोजन का प्लान बताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, '2025 में TRE-4 और 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा।'
नीतीश कुमार की इस घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट कर इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, 'बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अगुवाई वाली NDA सरकार ने बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) इस फैसले का स्वागत और समर्थन करती है।'