बिहार में कुछ ही महीने में चुनाव हैं और उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नए-नए ऐलान कर रहे हैं। अब उन्होंने स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले रसोइयों, रात में काम करने वाले वॉचमैन और फिजिकल इंस्ट्रक्टर को मिलने वाली सैलरी दोगुनी करने का ऐलान किया है।
सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार सुबह-सुबह इसका ऐलान किया। उन्होंने X पर पोस्ट कर रसोइयों, नाइट वॉचमैन और फिजिकल इंस्ट्रक्टर को मिलने वाला मानदेय दोगुना करने की घोषणा की।
क्यों बढ़ाया गया मानदेय?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट कर लिखा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए रसोइयों, रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए इनके मानदेय को बढ़ाकर दोगुना करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि हर साल इनकी सैलरी 200 रुपये की बजाय 400 रुपये तक बढ़ेगी।
किसका कितना बढ़ा मानदेय?
- रसोइयाः मिड-डे मील में खाना बनाने वाले रसोइयों का मानदेय बढ़ाकर 3,300 रुपये कर दिया गया है। पहले यह 1,600 रुपये था।
- नाइट वॉचमैनः माध्यमिक और उच्च शिक्षा विद्यालय में रात में तैनात होने वाले वॉचमैन का मानदेय 5,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।
- फिजिकल इंस्ट्रक्टरः फिजिकल एजुकेशन और हेल्थ इंस्ट्रक्टर्स का मानदेय पहले 8,000 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-- महिलाओं की स्कीम में पुरुष; महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना में गड़बड़ी
रोज नए-नए ऐलान कर रहे
नीतीश कुमार रोज नए-नए ऐलान कर रहे हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे चुनावी दांव माना जा रहा है। दो दिन पहले ही नीतीश कुमार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं को मिलने वाले इंसेंटिव को बढ़ाने का ऐलान किया था।
उन्होंने ऐलान किया था कि आशा कार्यकर्ताओं को अब तक 1 हजार रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 3 हजार रुपये किया जा रहा है। वहीं, ममता कार्यकर्ताओं को पहले हर डिलीवरी के लिए 300 रुपये मिलते थे लेकिन अब 600 रुपये मिलेंगे।