logo

ट्रेंडिंग:

एंबुलेंस खरीद में करप्शन, फ्लैट के लिए दिए 25 लाख, PK ने BJP को घेरा

प्रशांत किशोर ने बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पर एंबुलेंस की खरीद में भ्रष्टाचार करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जांच की मांग की है।

Prashant Kihore । Photo Credit: PTi

प्रशांत किशोर । Photo Credit: PTi

संजय सिंह, पटना। ज्यों-ज्यों बिहार में चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीजेपी नेताओं पर तीखे हमले बोले हैं। पहले उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को निशाने पर लिया, और अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत पर एंबुलेंस खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, बिहार में एक एंबुलेंस को 27 लाख रुपये में खरीदा गया, जबकि यही एंबुलेंस उत्तर प्रदेश में 12 लाख और ओडिशा में 16 लाख रुपये में खरीदी गई। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि एंबुलेंस के चालक वाले हिस्से में एसी की सुविधा नहीं है। प्रशांत ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है।

 

यह भी पढ़ेंः देवघर मंदिर में जबरन घुसने का आरोप, मनोज तिवारी-निशिकांत दुबे पर FIR

फ्लैट खरीद का आरोप  

प्रशांत ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली के द्वारका में फ्लैट खरीदने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगल पांडेय के पिता अवधेश पांडेय को 25 लाख रुपये का चेक दिया था। यह राशि अवधेश पांडेय ने मंगल पांडेय की पत्नी उर्मिला पांडेय के खाते में हस्तांतरित की। इस पैसे को मिलाकर 86 लाख रुपये से द्वारका में फ्लैट खरीदा गया।

 

बदले में, किशनगंज के माता गुजरी मेडिकल कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया। प्रशांत ने पहले भी जायसवाल पर इस मेडिकल कॉलेज को जबरन हथियाने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि इसमें पक्ष-विपक्ष के नेताओं के घरों के लोग पढ़ते हैं, इसलिए कोई विरोध नहीं होता।

सम्राट चौधरी पर हमला

प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उनके पिता शकुनी चौधरी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के चलते बिहार में बीजेपी नेताओं की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।

क्या बोले मंगल पांडेय?

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रशांत किशोर के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले उनके पिता को आर्थिक जरूरत के चलते दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये का कर्ज लिया गया था, जिसे बाद में लौटा दिया गया।

 

डीम्ड यूनिवर्सिटी के दर्जे पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग की कोई भूमिका नहीं होती, और यह आरोप निराधार है। एंबुलेंस खरीद के मामले में उन्होंने कहा कि भुगतान अभी तक नहीं हुआ है और यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है।

 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने 'फर्जी' वोटर कार्ड दिखाया? चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

सियासी घमासान तेज  

प्रशांत किशोर के इन आरोपों ने बिहार की सियासत में नया तूफान खड़ा कर दिया है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इन आरोपों और जवाबों का असर राजनीतिक माहौल पर पड़ना तय है।

 

Related Topic:#Prashant Kishore

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap