ओडिशा के पुरी जिले के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैलने की खबर आमने आई है। पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद ओडिशा सरकार ने इमरजेंसी रोकथाम उपाय के तहत 6,700 से ज्यादा मुर्गों को सामूहिक रूप से मारने की कार्रवाई की है। बता दें कि इस समय पुरी में महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की यात्रा चल रही है, जिसके बीच में बर्ड फ्लू फैलने की खबर आई है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी।
अधिकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने मुर्गों को बड़े पैमाने पर मारने का फैसला जिले के देलंगा ब्लॉक के बड़ा अंकुला गांव से एकत्र किए गए नमूनों में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस मिलने की पुष्टि के बाद लिया। वायरस की पुष्टि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (NIHSAD), भोपाल ने की है।
यह भी पढ़ें: Video: मराठी के अपमान का आरोप लगाकर शिवसैनिकों ने ऑटो चालक को पीटा
इलाके में स्वास्थ्य टीम तैनात
अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करते हुए शनिवार और रविवार को 6,700 से ज्यादा मुर्गे-मुर्गियों को मारा गया। पुरी के मुख्य जिला पशु चिकित्सा अधिकारी शरत कुमार बेहरा ने बताया कि जिस क्षेत्र में बर्ड फ्लू के मामले पाए गए हैं, वहां स्वास्थ्य टीम के साथ पांच त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए हैं।
पांच गांवों से नमूने एकत्र किए गए
उन्होंने कहा, 'हमने संक्रमित क्षेत्र के अंदर और बाहर जीवित पक्षियों की आवाजाही को पूरी तरह से बैन कर दिया है।' बेहेरा ने आगे बताया कि गांव के एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मारने का काम पूरा करने के बाद, वायरस की जांच के लिए अन्य पांच गांवों से नमूने एकत्र किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने सूत्र को बताया मूत्र, पटना में क्यों दे दिया विवादित बयान?
सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते गांव में मुर्गों की असामान्य मौत हुई थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर संक्रमण की पुष्टि नौ जुलाई को एकत्र नमूने से हुई। इस बीच, ओडिशा के मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक ने वायरस के प्रसार को रोकने और एहतियाती कदम की समीक्षा के लिए प्रभावित इलाके का दौरा किया।