बीजेपी के उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नए महापौर/मेयर चुन लिए गए हैं। इकबाल सिंह के दिल्ली के नए मेयर चुने जाने के बाद बीजेपी के पार्षदों ने एमसीडी के सदन में ही जश्न मनाया।
अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य दिल्ली की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना और कूड़े के पहाड़ को हटाना है। इकबाल सिंह ने कहा, 'जलभराव की समस्या का समाधान करना और दिल्ली के लोगों को सभी बुनियादी और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना होगा। हम सब मिलकर पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे।'
इकबाल सिंह को कुल 133 वोट मिले
वर्तमान में इकबाल सिंह बीजेपी के पार्षद हैं। इकबाल सिंह को कुल 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप सिंह को महज 8 वोट ही मिले। इस बार दिल्ली की मुख्य विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव से दूरी बना ली थी और एमसीडी मेयर का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था।
AAP ने क्यों बनाई दूरी?
एमसीडी मेयर के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी उसके पार्षदों को डरा-धमकाकर और पैसों का लालच देकर अपनी तरफ करने की कोशिश कर रही है। 'आप' ने कहा था कि इसी वजह से उसने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
वहीं, बीजेपी नेता जय भगवान यादव को डिप्टी-मेयर चुना गया है। जबकि, कांग्रेस ने डिप्टी-मेयर पद पर नाम वापस ले लिया था।