कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगडे़ और उनके सहयोगियों के खिलाफ सड़क पर विवाद व मारपीट करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने बेंगलुरु-पुणे नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम को एक अन्य वाहन में सवार एक परिवार से मारपीट की। खबरों के मुताबिक यह घटना नेलमंगला में हेल निजगल के पास हुई। कहा जा रहा है कि बसंतपुरा निवासी सैफ खान ने अपनी टोयोटा इनोवा से हेगड़े की महिंद्रा XUV700 को ओवरटेक कर दिया उसके बाद यह घटना हुई।
सैफ खान द्वारा की गई पुलिस शिकायत के मुताबिक जब उन्होंने हेगड़े की गाड़ी को ओवरटेक किया तो आगे चलकर उनके ड्राइवर ने खान की इनोवा को ब्लॉक करके रोक लिया और हेगड़े के साथ के लोगों ने उन्हें बाहर खींचकर उनके साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ेंः 'हो सकता है 2 दिन में इस्तीफा दे दूं', नाराज क्यों हैं कर्नाटक के MLA?
दर्ज हुई FIR
डोब्बेसपेट पुलिस ने हेगड़े, उनके ड्राइवर महेश, गनमैन श्रीधर और अन्य लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, गलत तरीके से रोकना, आपराधिक धमकी और महिला पर हमला करना शामिल है। हेगड़े का बेटा भी कथित तौर पर वाहन में मौजूद था, लेकिन उसका नाम शिकायत में नहीं दर्ज कराया गया है।
तोड़ दिए दांत
सैफ खान ने कहा कि इस झड़प में स्थिति तेजी से बिगड़ी और हिंसक हो गई। जब हेगड़े की गाड़ी ने उन्हें रोका तो इनोवा में बैठी एक महिला ने अपने फोन पर घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। वीडियो में कथित तौर पर हेगड़े के आदमियों को इनोवा में बैठे आदमियों के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया है। खास बात है कि इसमें हस्तक्षेप करने वाली महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई है। खान ने पुलिस को बताया, ‘उन्होंने मेरे मुंह पर इतनी जोर से मुक्का मारा कि मेरे दो दांत टूट गए।’ उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत दर्ज कराने से पहले उन्होंने हेल्थ केयर सेंटर पर इलाज करवाया।
भीड़ जमा होने लगी
जैसे ही घटनास्थल पर भीड़ जमा होने लगी, खान के वाहन से दो महिलाओं ने कथित तौर पर हेगड़े की एसयूवी को ब्लॉक कर दिया जिससे वे भाग नहीं पाए। इतने में हाइवे पर गश्त कर रही पुलिस जल्द ही वहां पहुंची और दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए डोब्बेसपेट स्टेशन ले गई। इस बीच, शिकायतकर्ता ने सांसद के बंदूकधारी श्रीधर पर उन्हें धमकाने के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक लहराने का भी आरोप लगाया। श्रीधर ने बाद में पुलिस को बताया कि उन्होंने ‘एहतियात’ के तौर पर हथियार निकाला था क्योंकि हेगड़े की सुरक्षा को खतरा हो सकता था।
हालांकि, जो आरोप उनके ऊपर लगे हैं उसमें जमानत मिल सकती है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही दोषी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना को लेकर कर्नाटक में एक बार फिर से राजनीति गर्म हो गई है।
कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- इंतजार करें
भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े और अन्य के खिलाफ एफआईआर पर कर्नाटक के मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, 'मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार ऐसा लगता है कि जब अनंत कुमार हेगड़े हाईवे पर आने वाले थे, तो उनके ड्राइवर और गनमैन ने एक वाहन को रोका और किसी पर हमला किया। मैं अभी कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि पूरी जांच अभी लंबित है। उन्होंने (हेगड़े के पक्ष ने) दावा किया है कि कोई हमला नहीं हुआ। इंतजार करते हैं और देखते हैं कि जांच से क्या निकलता है।'