बीजेपी नेता और मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह ने सोमवार को कर्नल सोफिया कुरैशी के ऊपर की विवादास्पद टिप्पणी की। इसके एक दिन बाद यानि बुधवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया।
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की वह सीनियर अधिकारी हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की कार्रवाई की हर जानकारी देश और विदेश को दी। उनके साथ हमेशा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह साथ होते थे।
हाई कोर्ट ने विजय शाह के बयान को गंभीरता से लिया
हाई कोर्ट ने विजय शाह के बयान को गंभीरता से लिया है। विजय शाह ने एक सार्वजनिक रैली में कर्नल सोफिया कुरैशी की तुलना 'आतंकवादियों की बहन' से की थी। विजय शाह ही इस टिप्पणी के बाद पूरे देश के लोगों में गुस्सा फैल गया है। लोग शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कोर्ट ने मंत्री विजय की टिप्पणी को लेकर प्रथम दृष्टया भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 के तहत दोषी पाया है।
बीजेपी मंत्री विजय शाह के बयान देने के बाद अब तर क्या-क्या हुआ?
- सोमवार को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कहा, 'जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन कटे-फटे लोगों को हमने 'उन्हीं की बहन' भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। आतंकियों ने कपड़े उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया) को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। तुमने अगर हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारी समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी।'
- उन्होंने यह भी कहा, 'देश के सम्मान और हमारी बहनों के वैवाहिक चिन्ह का बदला आपके समुदाय की बहनों को पाकिस्तान भेजकर लिया जा सकता है।'
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विजय शाह के विवादित टिप्पणी की कड़ी निंदा की। खड़गे ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की मानसिकता हमेशा से महिला विरोधी रही है।
- बुधवार को मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस विवाद पर बयान देते हुए कहा कि पार्टी ने मंत्री विजय शाह के बयान पर संज्ञान लिया है और उन्हें चेतावनी जारी की है।
- विजय शाह के विवादास्पद बयान पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने पुलिस को बीजेपी मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
- हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद कोर्ट को फौरन जानकारी दी जाए। हाई कोर्ट ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को सुबह 10.30 बजे होगी।
- राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीजेपी मंत्री विजय शाह के बयान को अपमानजनक बताते हुए निंदा की है। साथ ही कहा कि यह देश की सेवा करने वाली महिलाओं की गरिमा को कम करने वाला बयान है।
- राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी एक साहसी और समर्पित अधिकारी हैं। वह देश की एक गौरवशाली बेटी हैं, जिनकी सभी भारतीय प्रशंसा करते हैं और देश उनकी तरह बहादुर महिलाओं के साथ खड़ा है।
- मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी बुधवार को कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विजय शाह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पार्टी ने 24 घंटे के भीतर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।
- चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे विजय शाह ने कहा कि अगर उनके बयान से से किसी को ठेस पहुंची है तो वह कई बार माफी मांगने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह कर्नल सोफिया कुरैशी का अपनी बहन से भी ज्यादा सम्मान करते हैं।