उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीजेपी नेता के भाई की स्क्रैप फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियों को काटने का मामला सामने आया है। संभल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की स्क्रैप फैक्ट्री पर छापा मारकर कटी हुई गाड़ियों के अवशेष बरामद किया है। पुलिस ने स्क्रैप फैक्ट्री को सील कर दिया है। दरअसल, राजेश सिंघल पश्चिमी यूपी के बीजेपी उपाध्यक्ष हैं, यह स्क्रैप फैक्ट्री उनके भाई कपिल सिंघल की है।
बीजेपी नेता के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां कुछ दिन पहले संभल पुलिस को जानकारी दिए बगैर हरियाणा पुलिस ने भी कार्यवाही की थी।
क्या है मामला
पुलिस को बीजेपी नेता के भाई कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियां काटने की जानकारी मिली थी। जब पुलिस ने स्क्रैप फैक्ट्री पहुंचकर वहां दबिश देकर छापा मारा तो अधिकारी फैरन मामले को समझ गए। इसके बाद पुलिस ने कपिल सिंघल से पूछताछ की तो वह काटी गई गाड़ियों के दस्तावेज या रजिस्टर नहीं दिखा पाया। पुलिस ने फौरन फैक्ट्री को सीज करके केस दर्ज लिया। कपिल इस फैक्ट्री को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर चला रहा था।
यह भी पढ़ें: एयरफोर्स के विंग कमांडर से बेंगलुरु में मारपीट, पत्नी को भी दी गाली
संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव रझेड़ा सलेमपुर में संचालित कबाड़ फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा, मौके पर सैकड़ों गाड़ियों के पार्ट्स और अन्य सामान मिला है। पिछले कुछ सालों में यूपी की योगी सरकार ने चोरी की गाड़ियों के धंधे में लगे लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है लेकिन बीजेपी नेता के भाई ने ही ऐसा गैर कानूनी काम किया है, जिससे सवाल उठने लगे हैं।
शारिक साठा की करोड़ों की संपत्ति जब्त
इसी बीच संभल में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने दुबई में बैठकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे शारिक साठा की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है। खबर के मुताबिक, जब्त की गई संपत्ति की बाजार कीमत करीब 2 करोड़ 31 लाख रुपये है। यह संपत्ति शारिक की पत्नी के नाम पर थी, जो थाना नखासा क्षेत्र के तुर्तिपुर इल्हा गांव में स्थित है।