नोएडा में रविवार की देर रात दर्दनाक रोड रेज का मामला सामने आया है। यहां सेक्टर 30 स्थित सरकारी अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार BMW कार ने होंडा एक्टिवा स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें पांच साल की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा स्कूटर सवाल दो अन्य लोग घायल हो गए।
नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रात करीब 12:20 बजे हुई। गुल मोहम्मद अपने रिश्तेदार राजा के साथ में पांच साल की बिमार बेटी आयत को इलाज के लिए चाइल्ड पीजीआई अस्पताल गए थे। अस्पताल से इलाज करवाकर स्कूटर से लौट रहे गुल मोहम्मद, राजा और आयत को अस्पताल के गेट नंबर 3 के सामने BMW ने पीछे से टक्कर मार दी। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का है।
यह भी पढ़ें: खाटू श्याम के भक्तों को जुए के नाम पर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश
ACP ने दिया बयान
पुलिस ने बताया है कि इस जर्मन लग्जरी कार को एक छात्र चला रहा था, जिसने स्कूटर को पीछे से टक्कर मारी। नोएडा के एसीपी प्रवीण सिंह ने मामले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'गुल मोहम्मद आयत की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए थे। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद, वे घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ़्तार बीएमडब्ल्यू ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी।'
आयत की मौके पर मौत
एसीपी ने प्रवीण सिंह ने आगे बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि मृतक बच्ची आयत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुल मोहम्मद और राजा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीएमडब्ल्यू का चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसका पता लगा लिया।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: 240 करोड़ से बनेगा ट्रिब्यून चौक फ्लाईओवर, खास क्यों?
नोएडा के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कार में दो लोग सवार थे। इसमें से सेक्टर 37 निवासी 22 साल का यश शर्मा और सेक्टर 70 में रहने वाला 22 साल का अभिषेक रावत है। पुलिस ने बताया कि बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि दुर्घटना के समय यश शर्मा गाड़ी चला रहा था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के ऊपर कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इनके ऊपर तेज़ गति से गाड़ी चलाना, जान को खतरे में डालना और लापरवाही से मौत के तहत सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि आगे की जांच जारी है।