logo

ट्रेंडिंग:

भारत-पाक बॉर्डर पर मिले सड़े-गले शव, पाक सिम और खाली बोतल बरामद

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक सीमा से करीब 10 से 12 किलोमीटर भीतर साधेवाला इलाके में एक युवक और एक नाबालिग लड़की के सड़े-गले शव बरामद हुए हैं।

Jaisalmer india pak border two dead bodies

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: AI/Sora

राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक रहस्यमय और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को बॉर्डर से करीब 10 से 12 किलोमीटर अंदर, साधेवाला इलाके में एक युवक और एक नाबालिग लड़की के आंशिक रूप से सड़े-गले शव बरामद हुए। पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी और बताया कि शवों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों की मौत लगभग एक हफ्ते पहले हो चुकी थी।

 

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को सूचना दी कि बॉर्डर के पास एक युवती का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस और बीएसएफ मौके पर पहुंची और इलाके की गहन छानबीन शुरू की। जांच के दौरान कुछ ही दूरी पर एक युवक का शव भी मिला।

 

यह भी पढ़ें: बैन के बावजूद फल-फूल रहा चाइनीज मांझे का ऑनलाइन व्यापार

 

मौके से मिला पाकिस्तानी सिम और युवक की पहचान

पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल फोन मिला जिसमें पाकिस्तानी सिम कार्ड था। साथ ही युवक की जेब से रवि कुमार नाम का पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पहचान पत्र असली है या नहीं। फिलहाल, उसकी प्रामाणिकता की जांच की जा रही है।

क्या दोनों पाकिस्तानी नागरिक थे?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि दोनों लोग कौन थे और भारत की सीमा में कैसे पहुंचे? पुलिस और बीएसएफ के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों भारतीय नागरिक थे, या फिर वे पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत में घुसे थे। यह भी संभावना है कि वे भारत से पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहे थे और रास्ता भटक गए।

 

यह भी पढे़ं: न कोई रिश्तेदार, न अंग्रेजी आती; USA में कैसे लापता हुई सिमरन?

डिहाइड्रेशन से मौत की आशंका

पुलिस को घटनास्थल से एक खाली पानी की बोतल भी मिली है। शुरुआती जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि गर्मी और प्यास की वजह से दोनों की मौत हो सकती है, यानी डिहाइड्रेशन के चलते जान गई हो लेकिन जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती, कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।

 

मौसम ने जांच को मुश्किल बनाया

पिछले कुछ दिनों में जैसलमेर में तेज बारिश और तूफान आए थे, जिससे इलाके में कोई भी स्पष्ट पैरों के निशान या मूवमेंट ट्रेस नहीं मिल पाया। यही वजह है कि जांच एजेंसियों के लिए यह जानना और भी मुश्किल हो गया है कि दोनों लोग कहां से आए और कैसे बॉर्डर तक पहुंचे।

 

बीएसएफ और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

चूंकि मामला सीमा क्षेत्र से जुड़ा है और पाकिस्तानी सिम कार्ड मिला है, इसलिए बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है। साथ ही, इंटेलिजेंस एजेंसियों से भी मदद ली जा रही है ताकि किसी भी संभावित घुसपैठ या सुरक्षा उल्लंघन को लेकर पूरी तरह से छानबीन की जा सके।

 

यह भी पढ़ें: भड़काऊ कंटेंट पर एक्शन, कथावाचक विवाद में अब तक 11 गिरफ्तार

कई सवालों के जवाब बाकी हैं

इस रहस्यमय घटना से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं कि क्या यह सिर्फ डिहाइड्रेशन से हुई मौत है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है? क्या युवक और लड़की बॉर्डर पार कर भारत में आए थे या किसी और मकसद से सीमा की ओर गए थे? पहचान पत्र असली है या फर्जी? इन सभी सवालों के जवाब फिलहाल जांच पर टिका है। पुलिस, बीएसएफ और अन्य एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं और उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों से जल्द ही सच्चाई सामने आ सकेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap