logo

ट्रेंडिंग:

गाड़ियों मे तोड़फोड़, ट्रेन रोकी; बिहार बंद के दौरान बिगड़े हालात

बिहार बंद के दौरान खबर के मुताबिक पप्पू यादव के समर्थकों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और ट्रेन रोकीं। प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं।

Representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

बिहार में बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितताओं का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं देखने को मिलीं।

 

बिहार बंद का असर पटना, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार समेत कई जिलों में देखने को मिला। इस दौरान प्रदर्शनकारी सड़कों पर हाथों में बैनर लेकर उतरे। पटना में कई जगहों पर प्रदर्शन किया गया। 

गाड़ियों में तोड़फोड़

इस दौरान पटना के अशोक राजपथ पर प्रदर्शन के दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ किए जाने की घटना सामने आई। सड़क पर आगजनी की भी घटना देखने को मिली। इसके अलावा समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन भी रोक दी। इस दौरान खबर के मुताबिक वैशाली ट्रेन को 20-25 मिनट तक रोक के रखा गया। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाए रखा जा सके।

भीम आर्मी भी कर रही समर्थन

बीपीएससी छात्रों के समर्थन में उतरे सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और एआईएमआईएन ने भी किया है। पप्पू यादव ने इससे पहले ऐलान किया था कि वह सिर्फ बीपीएससी ही नहीं बल्कि तमाम परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर सड़क पर उतरेंगे।

 

यह भी पढ़ेंः पटना के जिस 'गर्दनीबाग' में डटे BPSC छात्र, उसकी कहानी जान लीजिए

प्रशांत किशोर ने भी किया था समर्थन

वहीं बीपीएससी छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर भी उतर चुके हैं। उन्होंने छात्रों के समर्थन में 2 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन की घोषणा की थी। लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जनसुराज पार्टी के बयान के मुताबिक उन्होंने अभी अपना आमरण अनशन नहीं छोड़ा है।

 

बता दें कि प्रतिबंधित गांधी मैदान में आमरण अनशन शुरू करने की वजह से 6 जनवरी को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था लेकिन दोपहर को उन्हें जमानत मिल गई और अगले दिन 7 जनवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

3 जनवरी को भी किया था चक्का जाम

बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ 3 जनवरी को भी चक्का जाम किया था। उस वक्त भी पटना में पैसेंजर ट्रेन रोकी गई थी। पप्पू यादव खुद सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और खुद वहां से इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च किया था।

NDA ने लगाया आरोप

इस पर एनडीए ने निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर आरोप लगाया है कि वह छात्रों से जुड़े मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है। एनडीए ने कहा कि निजी लाभ के लिए पप्पू यादव बीपीएससी छात्रों के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। समर्थकों ने टायर जलाए, रोड को ब्लॉक कर दिया। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीपीएससी पेपर लीक होने के आरोपों के चलते छात्र प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हजारों छात्र पटना की सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच दो सप्ताह से चल रहे आंदोलन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक भी शब्द बोलने नहीं बोलने को लेकर प्रशांत किशोर ने निराशा जताई।


सीएम नीतीश पर तीखा हमला करते हुए किशोर ने कहा कि एक तरफ हजारों अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड में लाठीचार्ज और वाटर कैनन का सामना कर रहे हैं और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री दिल्ली में मस्ती कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः 'वैनिटी वैन का इस्तेमाल...', आलीशान गाड़ी पर PK की सफाई

Related Topic:#BPSC

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap