logo

ट्रेंडिंग:

सब्जी चोरी का शक था, मां-बेटी के बाल खींचे, लात मारी, देखते रहे लोग

गुजरात के सूरत से एक परेशान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक मां- बेटी को सब्जी चोरी के आरोप में बहुत बुरी तरह पीटा। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Surat Market Viral Video

सांकेतिक तस्वीर, Pixabay

गुजरात के सूरत शहर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां महज सब्जी चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक मां और उसकी नाबालिग बेटी की सरेआम बेहरमी से पिटाई कर दी। यह घटना सूरत के सरदार मार्केट इलाके में हुई, जहां आरोपियों ने दोनों को बाल पकड़कर घसीटा, लात-घूंसे मारे और डंडों से जमकर पिटाई की। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

पुलिस ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल उमाशंकर तिवारी और आदित्य राजेशसिंह कुमार है। इसमे से एक मार्केट का सिक्योरिटी गार्ड बताया जा रहा है। मामला 6 अप्रैल का है लेकिन महिलाओं की पिटाई का वीडियो हाल के दिनों में सामने आया है। 

 

यह भी पढे़ं: बारिश बनी आफत! UP-बिहार में 60 मौत; सरकार ने 4 लाख मुआवजे का किया ऐलान

 

बचाने के बजाय बनाते रहे वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए फुटेज में आोरपियों को पीड़ितों की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है, जबकि वहां मौजूद लोग मां-बेटी को बचाने के बाजय फोन पर वीडियो बनाना ज्यादा जरूरी समझा। यहां देखें वीडियो:

 

 

यह भी पढे़ं: 18 दिन की NIA की कस्टडी में तहव्वुर राणा, रात 2 बजे कोर्ट ने दिया आदेश

वीडियो में दिखी बर्बरता

इस वीडियो को एक्स यूजर निखिल चावड़ा ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक अर्धनग्न व्यक्ति एक नाबालिग लड़की को उसके बालों से घसीटता हुआ और दया की गुहार लगाने के बावजूद उसके पेट पर लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है। एक अन्य गार्ड एक महिला को उसके बालों से घसीटते हुए और उसे सबके सामने एक मोटे डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। 

पूरा मामला क्या था?

बताया जा रहा है कि मां और बेटी अपने घर के खाने के लिए थोक बाजार से बेकार सब्जियां उठा रही थीं, तभी गार्ड ने दोनों को रोका और सब्जियां छीन लीं। आमतौर पर इन छांटे गए सब्जियों को रेस्तरां और सड़क किनारे खाने-पीने की दुकानों में कम कीमत पर बेचा जाता हैं और इसलिए वे नहीं चाहते थे कि दूसरे लोग उन्हें इकट्ठा करें। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद, अनिल तिवारी और आदित्यसिंह राजेशसिंह के रूप में पहचाने गए दो सुरक्षा गार्डों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap