logo

ट्रेंडिंग:

35 लाख के भैंसे का नाम 'युवराज', वजन 800 किलो, पुष्कर मेले में बना स्टार

राजस्थान के पुष्कर में चल रहे इंटरनेशनल कैटल फेयर में अब तक 5 हजार से ज्यादा जानवर बिक चुके हैं। वहीं 35 लाख की कीमत वाला भैंस मेले का आकर्षण बना हुआ है।

Buffalo 'Yuvraj'

भैंसा 'युवराज', Photo Credit- Social Media

राजस्थान के पुष्कर में दुनिया का फेमस इंटरनेशनल पुष्कर कैटल फेयर चल रहा हैइसमें कई तरह के महंगे जानवर मेले में पहुंच रहे हैंमेला ग्राउंड में टूरिस्टपशुपालकों का आना जारी है। साथ ही मेला ग्राउंड में जानवरों की खरीद-बिक्री जारी है। अब तक 5 हजार से ज्यादा जानवर को खरीदा जा चुका है। इस मेले में सबका ध्यान एक भैंस ने खींच रखा है जिसकी कीमत 35 लाख बताई जा रही हैगंगानगर के इंजीनियर भरत कुमार अपने 800 किलो के भैंस को लेकर मेले में पहुंचे है। इस मेले में 3 हजार से ज्यादा घोड़े भी आए हैं जबकि ऊंटों की संख्या करीब डेढ़ हजार है

 

भैंस जिसकी कीमत 35 लाख बताई जा रही है उसका नाम युवराज हैभैंस के मालिक ने कहा, 'यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है। इसका वजन लगभग 800 किलो हैइसके लिए मेले में पहुंचे लोग पहले ही 25 लाख रुपये की बोली लगा चुके हैं, लेकिन हमारी मांग 35 लाख रुपये है।' आपको बता दें कि अभी तक इसकी 35 लाख तक बोली लग भी चुकी हैयह करीब 3 साल 2 महीने का हैअब तक इसके 35 बच्चे हो चुके हैएक ब्रिडिंग के दस हजार रुपए लेता हैमालिक इसको लंच में काजू-बादाम खिलाते हैं

 

यह भी पढ़ें- फ्लैट में घुसे, भाई बहन को पीटा, लखनऊ में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

15 करोड़ का घोड़ा भी पहुंचा

पंजाब के रहने वाले गेरी हर साल की तरह इस बार भी अपने 40 से ज्यादा घोड़े लेकर पुष्कर के कैटल फेयर में पहुंचे हैंगेरी पिछले कई सालों से अपने करोड़ों के घोड़े को लेकर मेले में जा रहे हैंइस बार भी वह अपने सबसे महंगे और खास घोड़े शहबाज को लेकर पहुंचे हैंगेरी ने बताया कि उनका यह घोड़ा 6 से ज्यादा शो जीत चुका हैइसके साथ एक दबंग, भारत ध्वज, नागेश्वर को लेकर आए हैंउन्होंने बताया कि शहबाज की हाइट 65 इंच है। 2 लाख रुपए करीब शहबाज से ब्रीडिंग का पैसा लेते हैंअब शहबाज की डिमांड 15 करोड़ रुपए कर रहे हैं। इसको लेकर अब तक 9 करोड़ रुपए तक डिमांडचुकी है

 

यह भी पढ़ें- बिलासपुर में कांग्रेस नेता के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर फरार

बादल घोड़ा भी मेले में पहुंचा

केकड़ी के राहुल जेतवाल अपने 17 सफेद रंग के घोड़े-घोड़ियों के साथ मेले में पहुंचे हैंइनमें सबसे खास है 5 साल का घोड़ा बादलयह लगातार तीसरी बार पुष्कर मेले में आया हैराहुल ने बताया कि बादल ने अब तक 285 बच्चों का बाप बन चुका हैफिलहाल उसकी 120 घोड़ियां गर्भवती हैंयह घोड़ा नुगरा नस्ल का है जिसकी ऊंचाई अब 68 इंच से भी अधिक हो चुकी हैवे इसे बेचने के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ प्रदर्शन के लिए लाए हैंइसके बावजूद व्यापारी इसे खरीदने के लिए 11 करोड़ देने को तैयार हैं

Related Topic:#Rajasthan News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap