logo

ट्रेंडिंग:

तबीयत बिगड़ी तो हेल्पर को थमा दी बस, 1 घंटे बाद हो गई ड्राइवर की मौत

गाड़ी चलाते समय हार्ट अटैक का एक और मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने अपनी मौत से कुछ देर पहले ही दूसरे ड्राइवर को गाड़ी थमा दी थी।

Symbolic Image

प्रतिकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

सोशल मीडिया पर एक बस ड्राइवर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर से राजस्थान जा रही एक बस के ड्राइवर की मौत चर्चा में है। वजह यह है कि इस ड्राइवर की तबीयत रास्ते में ही खराब हुई। तबीयत ठीक न होने की स्थिति में उसने अपने साथी को बस दे दी और खुद बैठ गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। डॉक्टरों का कहना है कि इस शख्स को हार्ट अटैक आया था।

 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है क्योंकि बस के ड्राइवर केबिन में सीसीटीवी कैमरा लगा था और यह पूरी घटना उस कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। बस चलाने वाले इस शख्स का नाम सतीश राव बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सतीश यह प्राइवेट बस लेकर इंदौर से राजस्थान के जोधपुर जा रहे थे।

 

रास्ते में उन्हें अपनी तबीयत ठीक नहीं लगी तो यह बात उन्होंने साथ बैठे अपने साथी को बताई। वह शख्स सतीश को पास के नजदीकी मेडिकल स्टोर ले गया लेकिन दवा नहीं मिल पाई। दवा नहीं मिली तो दूसरा शख्स गाड़ी चलाने लगा और सतीश बगल में बैठ गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही सतीश बेहोश हो चुके थे।

 

यह भी पढ़ें- महिला को जबरन तेजाब पिलाया, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप

 

समय पर नहीं मिल पाया इलाज


अस्पताल पहुंचने पर लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन वह अचेत हो चुके थे। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, सतीश को हार्ट अटैक आया था। सतीश की दूरदर्शिता की सराहना की जा रही है कि कुछ अनहोनी होने से पहले ही उन्होंने सतर्कता बरतते हुए उन्होंने गाड़ी की स्टीयरिंग दूसरे शख्स को थमा दी थी। 

 

यह भी पढ़ें- 17 साल की बच्ची ने स्कूल के बाथरूम में बच्चे को दिया जन्म, 3 सस्पेंड

 

2023-24 के बाद हार्ट अटैक की घटनाएं आम हो गई हैं। हमने कई बार इस तरह की घटना के बारे में सुना या पढ़ा है। कई बार बस चलाते समय ही ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। अभी कुछ दिन पहले चौथी क्लास के एक बच्चे की मौत स्कूल के बाहर ही हो गई थी। स्कूल के बच्चे, जिम करते हुए किसी को हार्ट अटैक आ गया। 2022 के बाद से 40 से कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक से होने वाले मौत की संख्या बढ़ी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap