उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हो गया। 18 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में तीन की मौत हो चुकी है और 10 लोग लापता हैं। राहत-बचाव में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि टेंपो ऊपर की ओर जा रही थी, तभी ड्राइवर का कंट्रोल छूट गया और बस सीधे नदी में जा गिरी। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं और घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया।
फिलहाल पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि अफवाह न फैलाएं और प्रशासन का सहयोग करें।घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें दिख रहा है कि स्थानीय लोग मिलकर यात्रियों को ऊपर चढ़ने में मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: महिला ने पेशाब से धो डाली अपनी आंखें, वायरल वीडियो पर मचा हंगामा
सीएम धामी ने किया ट्वीट
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, 'रुद्रप्रयाग में एक बस के नदी में गिरने की खबर बहुत दुखद है। राहत और बचाव टीम तेजी से काम कर रही हैं। मैं खुद लगातार स्थानीय प्रशासन से जुड़े हुए हूं और भगवान से सभी की सलामती की दुआ करता हूं।'
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बादल फटने से 2 की मौत, 20 के बहने की आशंका, रेस्क्यू जारी
बस में इन राज्यों से थे सवार यात्री
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे पर राज्य के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। बस में राजस्थान से सात, मध्य प्रदेश से तीन, गुजरात से सात और महाराष्ट्र से दो यात्री सवार थे। बस का ड्राइवर हरिद्वार का रहने वाला था। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।