देश में कई बार ऐसे अतरंगी विरोध प्रदर्शन हुए हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। हमने कई बार ऐसी घटनाएं सुनी या देखी है जिसमें खराब सड़को से परेशान लोगों ने अलग अंदाज में अपना विरोध जताया है। ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा से सामने आई है जहां लोगों ने गंदे पानी में नहाकर अपना विरोध जताया। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग सड़क पर बने गड्ढों में भरे पानी से नहा रहे हैं।
पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुंडा-इमलीछापर का है, जहां की मुख्य सड़क की हालत बहुत खराब है और उसमें जगह-जगह पर कई गढ्ढे हैं। जिससे परेशान होकर व्यापारियों ने बारिश के गंदे पानी वाले गढ्ढे में नहाकर अपना विरोध जताया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कई लोग यहां बाल्टी और साबुन के साथ भी पहुंचे थे।
यह भी पढ़े- 'AC रूम में सोने नहीं देती थी', 67 साल के शख्स ने लिया बीवी से तलाक
हर मॉनसून की समस्या
लोगों ने बताया कि इलाके में हर जगह पर हर मानसून में इसी तरह की दिक्कत आती है, जिससे बिजनेस को बहुत नुकसान पहुंचता है। सरकार के लोगों से कई बार शिकायत की गई पर इसकी सुनवाई नहीं होती है।
मॉनसून के समय जगह-जगह पर गढ्ढे हो जाते हैं और उसमे पानी भर जाता है। इस वजह से लोगों का आना-जाना बंद हो गया हैं। एक व्यापारी ने कहा कि हमें परेशान होकर मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा, ऐसा कोई दिन भी नहीं जाता जिसमें बिना किसी ट्रैफिक के पूरा दिन निकलता हो, हमारा व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो चुका है।