महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस के 98 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में इस साल एक जनवरी से अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 1,162 हो गई है।
महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सामने आए 98 मामलों में से 48 केस पुणे जिले से, 34 मुंबई से और छह ठाणे से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि एक जनवरी से अब तक कुल 14,565 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,162 सक्रिय पाए गए।
यह भी पढ़ें: 'कम कपड़े पहनती हैं तो...', विजयवर्गीय ने फिर दिया महिलाओं पर बयान
17 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस अवधि में कुल 597 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 16 अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से राज्य में कोरोना से किसी की मौत की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें: HSSC ने युवाओं को दी फर्जी पोर्टल से बचने की सलाह, दिए खास निर्देश
वहीं, एक जनवरी से मुंबई में सामने आए कुल मामलों की संख्या 575 है, जिनमें से 569 मई में दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में पड़ोसी जिले ठाणे नगर निगम में कुल कोरोना मामलों की संख्या 131 है, जिनमें से 101 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा 10 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और 19 मरीज घर पर कोरंटाइन हैं और एक की मौत हो गई है।
क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?
इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने प्रशासन को कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना अब हमारे साथ ही रहेगा, लोगों को पैनिक नहीं होने दें। बस सही तरीके से सावधानी बरतें। आबिटकर ने कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को लेकर प्रशासन को अहम निर्देश देते हुए कहा, 'एक बार फिर कोरोना मामलों में वृद्धि हो रही है, लेकिन जनता को डरने की जरूरत नहीं है। पहले भी कहा गया है कि कोरोना बढ़े तो भी घबराने की बात नहीं है। कोरोना हमारे साथ ही रहने वाला है।'
बता दें कि वर्तमान में देशभर में 4,000 से अधिक कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।