logo

ट्रेंडिंग:

जेल के ट्रेंड कैदियों के जाने से बदला मिठाई का जायका, कम हो गए ऑर्डर

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टूकलां गांव के दो सगे भाई, जो पेशे से हलवाई हैं-चंडीगढ़ की जेल में सजा काट रहे थे। जेल में रहते हुए उन्होंने मिठाई बनाने का ऐसा हुनर दिखाया कि सृजन शॉप का मेन्यू लगातार बढ़ता गया।

chandigarh modern jail

चंडीगढ़ मॉडर्न जेल बुडैल। Photo Credit- Social Media

चंडीगढ़। मिठाई के शौकीन कई लोग इन दिनों एक ही बात करते सुनाई देते हैं  'सृजन शॉप वाली मिठाई में पहले जैसा स्वाद नहीं रहा।' कारण, मॉडर्न जेल बुडैल के वे ट्रेंड हलवाई कैदी अब जेल में नहीं हैं, जिन्होंने बरसों तक अपनी कारीगरी से मिल्क केक, बेसन बर्फी, रसगुल्ले और गुलाब जामुन का ऐसा जायका दिया कि प्रशासक से लेकर बड़े अधिकारियों तक सभी इसके दीवाने हो गए थे।

भट्टूकलां के हलवाई भाइयों की कहानी

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टूकलां गांव के दो सगे भाई, जो पेशे से हलवाई हैं-चंडीगढ़ की जेल में सजा काट रहे थे। जेल में रहते हुए उन्होंने मिठाई बनाने का ऐसा हुनर दिखाया कि सृजन शॉप का मेन्यू लगातार बढ़ता गया। देसी घी की जलेबी से लेकर खोये की बर्फी तक, हर मिठाई में उनकी पहचान झलकती थी। लेकिन समय के साथ वे सजा पूरी कर रिहा हो गए या जमानत पर बाहर चले गए। दोनों भाईयों ने अपना एक शागिर्द बनाया, जिसे उन्होंने मिठाई बनाने की कला सिखाई।

 

यह भी पढ़ें: धराली के बाद अब जम्मू कश्मीर में बादल फटा, 12 लोगों की मौत की आशंका

 

इसके बाद उनके सिखाए एक और मुख्य हलवाई कैदी पर मिठाई बनाने का पूरा काम आ गया। वह अकेले ही ऑर्डर निपटाते-निपटाते थक गया। बाद में उसने पैरोल की मांग की लेकिन यह मांग पहले ठुकराई गई, लेकिन बाद में उसे पैरल मिल गई। जब उसे पैरोल मिली तो वह वापस लौटकर नहीं आया।

जेल किचन की 'मीठी' मशीनरी गड़बड़ाई

अब ट्रेंड कैदियों के जाने से जेल किचन का सिस्टम बिगड़ गया। अब नए कैदी मिठाई बना तो रहे हैं, लेकिन वह पुराना स्वाद नहीं आ पा रहा। सेक्टर-22 स्थित सृजन शॉप पर आने वाले ग्राहक, खासकर शहर का प्रतिष्ठित वर्ग और प्रशासनिक अधिकारी, मिठाई के जायके में यह बदलाव साफ महसूस कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत, दिल्ली में भारी बारिश से लगा जाम

पहले ईट-राइट जेल का तमगा

मॉडर्न जेल की मिठाई की पहचान केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि शुद्धता भी रही है। FSSAI ने 2021 में इसे देश का पहला ईट राइट जेल कैंपस घोषित किया था। यहां की मिठाई बड़े ब्रांड की तुलना में सस्ती होती हैं। मिठाईयों के रेट 220 से 440 रुपये प्रति किलो मिलती थी। जबकि बाहर अन्य दुकानों पर वही मिठाई 500 से 800 रुपये प्रति किलो में बिकती है।

त्योहारों पर सिफारिशें, ऑर्डरों में पसीना

त्योहारों के समय तो जेल मिठाई की मांग और बढ़ जाती है। पंजाब राजभवन से लेकर नगर निगम तक, कई विभाग ऑर्डर देते हैं। प्रशासक भी राजभवन स्टाफ को यह मिठाई भेंट करते हैं और नगर निगम अधिकारी इसे सफाई मित्रों तक पहुंचाते हैं। कई बार तो मिठाई के लिए सिफारिश लगानी पड़ती है।

 

अब, मुख्य हलवाई न होने के कारण ऑर्डर पूरे करने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। जन्माष्टमी के लिए मथुरा के विशेष पेड़ों (मिठाई और सजावट) का बड़ा ऑर्डर मिला है, लेकिन पिछले साल जैसी मारामारी से बचना मुश्किल लग रहा है।

जेल की क्रिएटिव वर्कशॉप

मिठाई ही नहीं, बुडैल जेल के कैदी फर्नीचर, गमले, बैग, कैंडल, मसाले, पेंटिंग, स्कल्पचर और सजावटी सामान भी तैयार करते हैं। नर्सरी में पौधे उगाकर सृजन शॉप पर बेचे जाते हैं। बेकरी यूनिट में कुकीज़ और ब्रेड भी बनती हैं। लेकिन इन सबमें मिठाई का खास स्थान है क्योंकि यही वह 'मीठा चेहरा' है, जिससे जेल की पहचान बनी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap