logo

ट्रेंडिंग:

उत्तराखंड: भारी बारिश का अलर्ट! 24 घंटे के लिए रोकी गई चार-धाम यात्रा

गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश के अलर्ट की वजह से चार धाम यात्रा को 24 घंटे के लिए रोक दी गई है।

Image of Badrinath Dham

बद्रीनाथ धाम(Photo Credit: PTI Image)

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए रोकने का फैसला लिया है। गढ़वाल क्षेत्र के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि मौसम विभाग द्वारा अत्यधिक वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। इस फैसले के तहत हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर जैसे स्थानों पर तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

 

चारधाम यात्रा हिंदुओं की एक प्रमुख धार्मिक यात्रा है, जिसमें भक्त बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा करते हैं। ये सभी स्थल ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित हैं, जहां भारी बारिश से रास्ते फिसलन भरे हो सकते हैं और भूस्खलन का खतरा भी बढ़ जाता है। पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण सड़कें बाधित हो गई हैं और कुछ स्थानों पर मलबा गिरने की घटनाएं भी हुई हैं।

 

यह भी पढ़ें: कालीमठ मठ: यहां मूर्ति नहीं, शक्ति रूप में दर्शन देती हैं देवी काली

सुरक्षा कारणों से लिया गया है फैसला

प्रशासन का मानना है कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए स्थिति सामान्य होने तक उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रोका जाएगा। भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और रास्तों की स्थिति भी खराब हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी चेतावनी जारी की है, जिससे और ज्यादा परेशानी की संभावना बनी हुई है।

 

यात्रियों से अपील की गई है कि वह धैर्य बनाए रखें और जब तक प्रशासन की ओर से यात्रा दोबारा शुरू करने की घोषणा नहीं होती, तब तक किसी भी तरह की जल्दबाज़ी न करें। साथ ही, वह मौसम से जुड़ी खबरों पर नजर रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। यह निर्णय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap