छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि जून में बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें 7 नक्सली मारे जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में दो सीपीआई (माओवादी) के नेता भी शामिल हैं। पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि 1 से 15 जून के बीच बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में ऑपरेशन के दौरान 7 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि मारे गए माओवादियों में दो माओवादी नेता- CPI (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी के मेंबर गौतम उर्फ सुधाकर और स्टेट कमेटी के मेंबर भास्कर राव भी शामिल हैं। पुलिस ने जिन शवों को बरामद किया है, उनमें से एक की पहचान महेश कोडियम के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि महेश कोडियम नेशनल पार्क एरिया में CPI (माओवादी) से जुड़ा था। यह भी पता चला है कि वह इरपागुट्टा गांव के प्राइमरी स्कूल में कुक असिस्टेंट के रूप में काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें-- अपनी आर्मी, अपनी एयरफोर्स; कितनी पावरफुल है ईरान की IRGC
प्रेस रिलीज में बताया गया है कि महेश कोडियम किन हालात में गौतम और भास्कर राव के संपर्क में आया था, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने लोगों से CPI (माओवादी) से जुड़े सभी व्यक्तियों से तत्काल संबंध तोड़ने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि ऐसे चरमपंथी संगठन से जुड़े रहना न केवल सार्वजनिक सुरक्षा और क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है, बल्कि उनकी जान को भी खतरा है।