छत्तीसगढ़ में सोमवार को बजट पेश किया गया वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में अपना बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय की तारीफ भी की और कहा कि सरकार बहुत ही अच्छे नीयत और पूरी कर्मठता के साथ काम कर रही है।
लेकिन इस दौरान खास बात यह थी कि उन्होंने जो बजट पेश किया उसे उन्होंने अपने हाथों से लिखा था।
वित्त मंत्री ने सदन में खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैंने खुद अपनी हैंड राइटिंग में बजट लिखा है।' आगे उन्होंने कहा, 'सदन के सदस्यों को बजट की जो कॉपी सौंपी गई है वह मेरे हाथों से लिखी गई है। हम ऑनलाइन सिस्टम से काम कर रहे हैं ताकि लोगों की मुश्किलें खत्म हों।'
यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में BJP इन कांग्रेस आउट, जीती सभी 10 सीटें
100 पन्नों का यह बजट पूरी तरह से हाथों से लिखा गया है। यह पहली बार हुआ है जब कंप्यूटर-टाइप्ड के बजाय हाथ से लिखा हुआ बजट पेश किया गया।
आवास के लिए 875 करोड़
छत्तीसगढ़ में आवास योजना के लिए 875 करोड़ रुपयों का बजट रखा गया है। इस योजना के तहत राज्य के जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराया जाएगा।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए 330 करोड़ रुपये का प्रावधान है जबकि ग्रामीण सड़कों पर पुल निर्माण के लिए 30 करोड़ व मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
मेट्रो की सुविधा
वहीं वित्त मंत्री ने बताया कि रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के लिए सर्वेक्षण का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः जनवरी से अब तक 81 नक्सली ढेर, क्या नक्सलफ्री होगा छत्तीसगढ़?
सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा DA
सरकारी कर्मचारियों के बजट में डीए को बढ़ाकर 53 फीसदी किए जाने की घोषणा की गई है। इस डीए का लाभ अप्रैल से ही मिलेगा।
स्कूल और कॉलेजों में भी शिक्षकों की भर्ती और नगरीय विकास के लिए 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
पत्रकार सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी
पत्रकार सम्मान निधि को अब 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया है। वहीं एनएसजी की तर्ज पर एसएजी भी बनाने की भी घोषणा की गई।