logo

ट्रेंडिंग:

छत्तीसगढ़: मां की हत्या करके शव के पास बैठा रहा शख्स, गाता रहा गाना

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरी इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। यहां एक शख्स ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

Jashpur crime news

प्रतीकात्मक तस्वीर।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरी इंसानियत को झकझोर कर रख दियायहां एक शख्स ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दीमगर, शख्स ने उस समय क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं जब वह मां की हत्या करने के बाद शव के पास बैठ गया और क्षत-विक्षत शरीर के सामने गाना गाने लगापड़ोसियों ने बताया कि महिला का शव इतनी बुरी तरह से घायल हो गया था कि उसको पहचानना मुश्किल हो गया

 

जशपुर पुलिस ने बताया कि मां की हत्या करने वाले बेटे का नाम जीत राम यादव (28) हैउसकी मां का नाम गुलाबी (59) थापड़ोसियों के मुताबिक, जीत राम अपनी मां के क्षत-विक्षत शव से कुछ मीटर की दूरी पर बैठा था और रेत से खेलते हुए गुस्से में गाना गा रहा थालोगों ने जब यह मंजर देखा तो सहम गयायह भयावह घटना बेंद्रेरभद्र बस्ती की है

 

यह भी पढ़ें: खाद की कमी पर बवाल, DM को मारने दौड़े बीजेपी विधायक, वीडियो वायरल

पुलिस पर कुल्हाड़ी तान दी

इस हत्याकांड से डरे हुए पड़ोसियों ने फौरन इसकी पुलिस को सूचना दीजब पुलिस पहुंची तो जीत राम यादव ने कुल्हाड़ी उठा ली और उन पर भी हमला करने की कोशिश करने लगापुलिस को हत्यारे जीत राम को काबू करने में लगभग चार घंटे लग गएजशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह ने कहा कि घटना का सही कारण अभी पता नहीं चला है और प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि जीत राम यादव मानसिक रूप से अस्थिर है

 

यह भी पढ़ें: मोरपंख से छूकर कर रहे थे छेड़खानी, कपल ने वीडियो बनाकर कर दिया खेल

कोई बीच-बचाव करने नहीं आया

पुलिस ने बताया कि जीत राम ने मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे अपनी मां गुलाबबाई की हत्या कीवही, परोड़ियों के मुताबिक, जीत राम ने गुलाबी पर कुल्हाड़ी से तब तक हमला किया जब तक कि उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गईइस क्रूर हमले के बाद, वह शव के पास बैठा रहा, गाने गाता रहा और पास आने वाले हर शख्स को धमकाता रहाडरे हुए पड़ोसियों ने शोर मचाया लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाईजो भी बीच-बचाव करनेरहा था जीत राम उसके ऊपर कुल्हाड़ी तान रहा था

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap