छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरी इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। यहां एक शख्स ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। मगर, शख्स ने उस समय क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं जब वह मां की हत्या करने के बाद शव के पास बैठ गया और क्षत-विक्षत शरीर के सामने गाना गाने लगा। पड़ोसियों ने बताया कि महिला का शव इतनी बुरी तरह से घायल हो गया था कि उसको पहचानना मुश्किल हो गया।
जशपुर पुलिस ने बताया कि मां की हत्या करने वाले बेटे का नाम जीत राम यादव (28) है। उसकी मां का नाम गुलाबी (59) था। पड़ोसियों के मुताबिक, जीत राम अपनी मां के क्षत-विक्षत शव से कुछ मीटर की दूरी पर बैठा था और रेत से खेलते हुए गुस्से में गाना गा रहा था। लोगों ने जब यह मंजर देखा तो सहम गया। यह भयावह घटना बेंद्रेरभद्र बस्ती की है।
यह भी पढ़ें: खाद की कमी पर बवाल, DM को मारने दौड़े बीजेपी विधायक, वीडियो वायरल
पुलिस पर कुल्हाड़ी तान दी
इस हत्याकांड से डरे हुए पड़ोसियों ने फौरन इसकी पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस पहुंची तो जीत राम यादव ने कुल्हाड़ी उठा ली और उन पर भी हमला करने की कोशिश करने लगा। पुलिस को हत्यारे जीत राम को काबू करने में लगभग चार घंटे लग गए। जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह ने कहा कि घटना का सही कारण अभी पता नहीं चला है और प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि जीत राम यादव मानसिक रूप से अस्थिर है।
यह भी पढ़ें: मोरपंख से छूकर कर रहे थे छेड़खानी, कपल ने वीडियो बनाकर कर दिया खेल
कोई बीच-बचाव करने नहीं आया
पुलिस ने बताया कि जीत राम ने मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे अपनी मां गुलाबबाई की हत्या की। वही, परोड़ियों के मुताबिक, जीत राम ने गुलाबी पर कुल्हाड़ी से तब तक हमला किया जब तक कि उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई। इस क्रूर हमले के बाद, वह शव के पास बैठा रहा, गाने गाता रहा और पास आने वाले हर शख्स को धमकाता रहा। डरे हुए पड़ोसियों ने शोर मचाया लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई। जो भी बीच-बचाव करने आ रहा था जीत राम उसके ऊपर कुल्हाड़ी तान रहा था।