छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले की पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक 20 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने एक म्यूजिक सिस्टम स्पीकर में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाकर उसे गिफ्ट पैक के रूप में भेजा था। यह गिफ्ट उस महिला के पति के लिए था, जिससे आरोपी एकतरफा प्यार करता था। पुलिस ने इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई न केवल हत्या की बड़ी साज़िश को विफल करने में सफल रही, बल्कि इलाके में चल रहे अवैध विस्फोटक सप्लाई नेटवर्क का भी खुलासा हुआ।
कुछ दिन पहले गंडई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनपुर गांव में एक संदिग्ध गिफ्ट पैक डिलीवर हुआ। पैकिंग पर नकली इंडिया पोस्ट का लोगो लगा था और वह स्थानीय निवासी अफसर खान के नाम से आया था। खान को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बम डिस्पोज़ल टीम ने पैकेट खोला तो उसमें नया म्यूजिक स्पीकर मिला, जिसमें करीब 2 किलो का आईईडी छिपाया गया था। जांच से पता चला कि यह बम स्पीकर को बिजली से जोड़ते ही फट जाता। इसमें जिलेटिन स्टिक का इस्तेमाल किया गया था और स्पीकर का खोल ही बम के छर्रे की तरह काम करता।
यह भी पढ़ेंः बेटे ने मां से किया रेप, कैरेक्टरलेस बताया, पिता से कहा- तलाक दो
एकतरफा प्यार का मामला
मुख्य आरोपी कुसामी गांव का निवासी विनय वर्मा (20) है जो कि पेशे से एक इंजीनियर है। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने यूट्यूब और गूगल से सीखकर यह आईईडी तैयार किया था। उसके मोबाइल में ‘किसी को बम से मारना और पुलिस से बचना’ जैसी सर्च हिस्ट्री मिली। पुलिस का मानना है कि वह पीड़ित अफसर खान को इसलिए निशाना बनाना चाहता था क्योंकि उसकी पत्नी से वह कॉलेज समय से ही एकतरफा प्यार करता था। शादी के बाद उसने खान को रास्ते से हटाने की साज़िश रची।
इसके साथ गिरफ्तार अन्य आरोपी हैं – परमेश्वर वर्मा (25), गोपाल वर्मा (22), घासीराम वर्मा (46), दिलीप धीमर (38), गोपाल खेलवार और खिलेश वर्मा (19)। पुलिस के अनुसार, परमेश्वर ने 6,000 रुपये देकर जिलेटिन रॉड खरीदे थे। गोपाल और दिलीप दुर्ग जिले से जिलेटिन लाते थे, घासीराम ने इन्हें डिलीवर किया, जबकि खिलेश ने पैकिंग पर नकली इंडिया पोस्ट का लोगो तैयार किया।
विस्फोटक बरामद
पुलिस ने दुर्ग जिले में गोपाल और दिलीप के ठिकानों पर छापेमारी कर 60 जिलेटिन स्टिक और दो डेटोनेटर जब्त किए। जांच में यह भी सामने आया कि ये विस्फोटक दुर्ग के पथरिया क्षेत्र की एक खदान से अवैध रूप से लाए गए थे। खदान संचालक से भी पूछताछ की जाएगी।
पहले भी हुई थी ऐसी वारदात
अप्रैल 2023 में पड़ोसी कबीरधाम जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक नवविवाहित युवक और उसके भाई की मौत हो गई थी। उन्हें शादी के तोहफे में मिला होम थिएटर अचानक फट गया था। बाद में पता चला कि गिफ्ट महिला के पुराने प्रेमी ने भेजा था।
यह भी पढ़ें-- अंतरिक्ष नापा, अब घर लौटे शुभांशु शुक्ला, संसद में होगी विषेश चर्चा
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि इस पूरे मामले में और गहराई से जांच जारी है। सभी आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।