logo

ट्रेंडिंग:

'समर्थन देकर दुखी हूं, अपराधी बेलगाम,' नीतीश सरकार पर बोले चिराग

केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध पूरी तरह बेलगाम हो चुका है। यहां बिहारी सुरक्षित नहीं है। जरूरत है कि सरकार समय रहते चेत जाए।

chirag paswan

चिराग पासवान। Photo Credit- PTI

केंद्रीय मंत्री और एनडीए के अभिन्न साथी चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार की अपनी ही गठबंधन की सरकार पर निशाना साधाउन्होंने जेडीयू-बीजेपी सरकार में हो रही हत्याओं और आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि इसकी श्रृंखला बन गई हैप्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक दिख रही हैचिराग ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसी घटनाएं कम क्यों नहीं हो रही हैं? बिहार में हत्या लूट, अपहरण और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं

 

चिराग पासवान ने बिहार में हो रहीं आपराधिक घटनाओं पर गंभीर सवाल उठाते हुए एक तरह से नीतीश कुमार की सरकार की कानून व्यवस्था को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब तो लग रहा है कि प्रशासन इन घटनाओं को रोक पाने में नाकाम हो गया हैउन्होंने कहा, 'जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दर्द समझना होगाप्रशासन या तो लीपापोती में लगा हुआ है या तो कंट्रोल कर पाना उनके बस में नहीं है'

'मुझे इस बात का दुख है'

केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा, 'मुझे इस बात का दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध पूरी तरह बेलगाम हो चुका हैयहां बिहारी सुरक्षित नहीं हैजरूरत है कि सरकार समय रहते चेत जाए'

 

बिहार में बेलगाम हुए अपराधी

बता दें कि बिहार में जुलाई महीने में कई खौफनाक हत्या और दुष्कर्म की कई घटनाएं सामनेचुकी हैंपिछले दिनों पटना के एक बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थीखेमका अपनी कार से अपार्टमेंट के बाहर उतरे थे, जैसे ही वह कार से उतरे तभी बाहर हेलमेट लगाकर खड़े बदमाश ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी

 

पिछले हफ्ते पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में पांच बदमाशों ने हथियार लहराते हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी भी सामने आया था। हत्या करने के बाद इसके बाद जश्न मनाते हुए सभी बदमाश फरार हो गए थे। इसी महीने सीवान में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap