केंद्रीय मंत्री और एनडीए के अभिन्न साथी चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार की अपनी ही गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने जेडीयू-बीजेपी सरकार में हो रही हत्याओं और आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि इसकी श्रृंखला बन गई है। प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक दिख रही है। चिराग ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसी घटनाएं कम क्यों नहीं हो रही हैं? बिहार में हत्या लूट, अपहरण और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
चिराग पासवान ने बिहार में हो रहीं आपराधिक घटनाओं पर गंभीर सवाल उठाते हुए एक तरह से नीतीश कुमार की सरकार की कानून व्यवस्था को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब तो लग रहा है कि प्रशासन इन घटनाओं को रोक पाने में नाकाम हो गया है। उन्होंने कहा, 'जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दर्द समझना होगा। प्रशासन या तो लीपापोती में लगा हुआ है या तो कंट्रोल कर पाना उनके बस में नहीं है।'
'मुझे इस बात का दुख है'
केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा, 'मुझे इस बात का दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध पूरी तरह बेलगाम हो चुका है। यहां बिहारी सुरक्षित नहीं है। जरूरत है कि सरकार समय रहते चेत जाए।'
बिहार में बेलगाम हुए अपराधी
बता दें कि बिहार में जुलाई महीने में कई खौफनाक हत्या और दुष्कर्म की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों पटना के एक बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। खेमका अपनी कार से अपार्टमेंट के बाहर उतरे थे, जैसे ही वह कार से उतरे तभी बाहर हेलमेट लगाकर खड़े बदमाश ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
पिछले हफ्ते पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में पांच बदमाशों ने हथियार लहराते हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी भी सामने आया था। हत्या करने के बाद इसके बाद जश्न मनाते हुए सभी बदमाश फरार हो गए थे। इसी महीने सीवान में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।