उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में मची भगदड़ और संगम के पानी पर CPCB की रिपोर्ट पर अपनी बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। CPCB की रिपोर्ट पर सीएम योगी ने कहा कि संगम का पानी डुबकी लगाने के लिए एकदम फिट है।
क्या बोले योगी आदित्यनाथ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म, मां गंगा या महाकुंभ को लेकर निराधार आरोप लगाना या फर्जी वीडियो प्रसारित करना उन करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने जैसा है, जिन्होंने प्रयागराज में स्नान किया है। सीएम योगी ने गंगा के पानी पर आई CPCB की रिपोर्ट को 'प्रोपेगैंडा' बताया। उन्होंने कहा कि गंगा का पानी स्नान के लिए पूरी तरह से सही है।
दरअसल, सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि गंगा का पानी नहाने लायक नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया था कि पानी में कई जगह फेकल कोलीफॉर्म का स्तर बढ़ गया है और इस कारण गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं।
यह भी पढ़ें-- यमुना का असली सिरदर्द तो दिल्ली के STP हैं! गंदे नालों की हकीकत जानिए
विपक्ष पर बरसे सीएम योगी
विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी विपक्ष पर भी खूब भड़के। उन्होंने कहा, 'विपक्ष पहले दिन से ही महाकुंभ के खिलाफ है। पिछले सत्र में महाकुंभ पर चर्चा और तैयारी चल रही थी। हम योजनाओं पर चर्चा करते और आपके सुझाव लेते लेकिन आपने सदन नहीं चलने दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूछा कि महाकुंभ पर पैसा खर्च करने की क्या जरूरत थी? समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया जो कोई भी सभ्य समाज इस्तेमाल नहीं करेगा। लालू यादव ने कुंभ को 'फालतू' कहा। सपा के एक अन्य साथी ने कहा कि महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' बन गया है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद और टीएमसी नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया। अगर सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करना अपराध है, तो हमारी सरकार ये अपराध करती रहेगी।'
महाकुंभ भगदड़ पर क्या बोले सीएम?
महाकुंभ में 29 जनवरी को मची भगदड़ पर भी सीएम योगी ने बुधवार को विधानसभा में बात रखी। सीएम योगी ने कहा, 'ये आयोजन किसी विशेष पार्टी या संगठन की ओर से आयोजित नहीं किया गया है। ये आयोजन समाज का है, सरकार अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए एक सेवक के रूप में है। ये हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार को इस सदी के महाकुंभ से जुड़ने का अवसर मिला। देश और दुनिया ने इस आयोजन में भाग लिया है।'
भगदड़ को लेकर सीएम योगी ने कहा, 'हमारी सहानुभूति उन सभी लोगों के साथ है जो भगदड़ के शिकार थे और जो लोग कुंभ के लिए यात्रा करते समय सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा बैठे। हमारी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। सरकार उनके साथ खड़ी है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी लेकिन इसका राजनीतिकरण करना कितना सही है?'
सीएम योगी ने विधानसभा में बताया कि महाकुंभ में 7 दिन बाकी है और अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'क्या महाकुंभ को भव्य बनाना कोई अपराध है? अगर है तो हमारी सरकार आगे भी इसे जारी रखेगी। वैसे भी किसी महान काम को तीन पड़ावों से गुजरना पड़ता है- उपहास, विरोध और स्वीकृति।'