logo

ट्रेंडिंग:

पुलिस से बोला- लोग पीछा कर रहे, फिर सुबह थाने में ही लटकी मिली लाश

कोयंबटूर में एक शख्स पुलिस थाने आया और बोला कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं, इसके बाद उस शख्स की लाश सुबह सब-इंस्पेक्टर के कमरे में लटकी हुई मिली।

representational image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

तमिलनाडु के कोयंबटूर में बुधवार सुबह बाजार पुलिस स्टेशन में एक सब-इंस्पेक्टर के कमरे में 60 साल के एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान रामचेट्टिपलयम, पेरूर के रहने वाले ए. राजन उर्फ अरिवोली राजन के रूप में हुई।

 

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब 11 बजकर 19 मिनट पर राजन बाजार पुलिस स्टेशन पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। उन्होंने दावा किया कि 25 लोगों का एक ग्रुप उनका पीछा कर रहा है। ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल सेंथिल कुमार ने जांच की और पाया कि कोई भी राजन का पीछा नहीं कर रहा था। इसके बाद सेंथिल ने राजन को सुबह वापस आने के लिए कहा।

 

यह भी पढ़ें: टैरिफ वॉर में भारत के किसान चुकाएंगे कीमत! डेटा से समझिए पूरी बात

सुबह लटकी हुई मिली लाश

जब सेंथिल अन्य काम में व्यस्त थे, राजन स्टेशन की सामने वाली सीढ़ियों से सब-इंस्पेक्टर के कमरे में चले गए। बुधवार सुबह, सब-इंस्पेक्टर नागराज ने अपने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन यह बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर उन्होंने राजन को अपनी वेष्टि के सहारे पंखे से लटका हुआ पाया।

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कोयंबटूर शहर के पुलिस आयुक्त ए. सरवणा सुंदर ने बताया, ‘सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि मंगलवार रात राजन टाउनहॉल में एक निजी बस से उतरे। रात 11 बजकर 04 मिनट पर वह टाउनहॉल के पुलिस चौकी में गए और वहां 10 मिनट तक रुके।

 

फिर वे प्राकसम बस स्टॉप के पास पोथिस कॉर्नर की ओर दौड़े और 11 बजकर 19 मिनट पर बाजार पुलिस स्टेशन पहुंचे। सेंट्री पुलिस के सुबह आने को कहने के बाद भी वे स्टेशन के पास रुके और अंदर जाकर आत्महत्या कर ली।’

 

यह भी पढ़ें: 'देखते जाइए क्या होता है', भारत पर टैरिफ के बाद ऐसा क्यों बोले ट्रंप?

मजिस्ट्रेट करेंगे जांच

उन्होंने कहा, ‘इस मामले की जांच मजिस्ट्रेट करेंगे। सहायक आयुक्त की अगुवाई में एक टीम जांच शुरू करेगी। इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।’

 

राजन की बड़ी बहन ए. वीरमणि ने बताया, ‘राजन अविवाहित थे और उन्हें शराब की लत थी। कुछ दिनों से वे कह रहे थे कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शायद यही उनकी आत्महत्या की वजह रही।’

Related Topic:#Tamilnadu News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap