हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने 9 जून को हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट का शुभारंभ किया। यह दूसरी बार है जब हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट का शुभारंभ किया गया है। पहली बार छह साल पहले 3 सितंबर 2019 को तत्कालीन सीएम मनोहर लाल हिसार-चंडीगढ़ फ्लाइट शुरू की थी। उड़ान योजना के तहत शुरू की गई एयर शटल सेवा सिर्फ 7 महीने में ही बंद हो गई थी। अब इस मामले में हरियाणा में सियासत भी तेज हो गई। कांग्रेस सांसद और राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर एयरपोर्ट का 8वीं बार उद्घाटन करने का आरोप लगाया।
इसी साल 14 अप्रैल को बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और दूसरे टर्मिनल की आधारशिला रखी। उन्होंने हिसार से अयोध्या की फ्लाइट शुरू की थी। हिसार एयरपोर्ट से हर शुक्रवार और रविवार को अयोध्या फ्लाइट जाती है। यहां से दिल्ली की भी फ्लाइट संचालित होती है।
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला पर आई BBC की डॉक्यूमेंट्री, कोर्ट तक पहुंच गया मामला
फ्लाइट के शुभारंभ पर क्या बोले सीएम?
9 जून को चंडीगढ़ से हिसार तक नई फ्लाइट शुरू करने के मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह गौरव की बात है कि महाराजा अग्रेसन हवाई अड्डे को चंडीगढ़ से मिलाने का काम किया जा रहा है। पीएम मोदी की सोच है कि देश का आम नागरिक हवाई सेवा का उपयोग और लाभ ले सके। पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या की फ्लाइट का शुभारंभ किया थी। इसी कड़ी में दूसरी फ्लाइट शुरू की गई है।
भाजपा ने 8वीं बार किया उद्घाटन: दीपेंद्र
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा की भाजपा सरकार ने 8वीं बार हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है। अब DGCA ने लाइसेंस रद्द करने की धमकी दे दी। लेकिन मैं डीजीसीए वालों से कहना चाहता हूं कि ये धमकी से मानने वाले लोग नहीं है, क्योंकि इन्होंने लाइसेंस दिलाया ही नहीं। लाइसेंस यूपीए और हुड्डा सरकार के समय मिला था। हिसार एयरपोर्ट के बाहर पोस्टर लगाना चाहिए कि भाजपा द्वारा अब और उद्घाटन करने पर प्रतिबंध है। तब जाकर ये मानेंगे शायद।'
हफ्ते में दो दिन उड़ान भरेगी फ्लाइट
हिसार से चंडीगढ़ के बीच फ्लाइट का संचालन हफ्ते में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को होगा। दोपहर 3:20 पर चंडीगढ़ से उड़ान भरने वाली फ्लाइट शाम साढ़े चार बजे हिसार लैंड करेगी। इसी फ्लाइट को 4:55 बजे हिसार से चंडीगढ़ भेजा जाएगा, जो शाम छह बजे यहां लैंड करेगी।
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई ने कैसे दिया था इंटरव्यू? SIT नोट में सबकुछ खुल गया
10 साल बाद भी पूरा तैयार नहीं एयरपोर्ट
हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाला दूसरा टर्मिनल शंख के आकार का होगा। पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रख दी है। 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में बनने वाला यह टर्मिनल सालाना एक लाख यात्रियों को संभालेगा। हिसार एयरपोर्ट का निर्माण 7200 एकड़ जमीन पर हो रहा है। साल 2014 से एयरपोर्ट का काम चालू है। 10 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है।
कई शहरों से हिसार को जोड़ने का प्लान
हरियाणा सरकार और एलायंस एयर के बीच एक समझौता है। समझौते के मुताबिक हिसार एयरपोर्ट को चंडीगढ़, अयोध्या, जयपुर, अहमदाबाद, जम्मू और दिल्ली से जोड़ने की योजना है। अभी तक अयोध्या, दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच फ्लाइट शुरू हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला एयरपोर्ट तक फ्लाइट शुरू करने की योजना है।