कर्नाटक के दावणगेरे में एक दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शहर की पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दावणगेरे में एक 32 साल के शख्स ने अपनी पत्नी की मौत से दुखी होकर अपने दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी। शख्स ने दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह दुखद घटना गुरुवार को हुई। पुलिस ने बताया कि उदय नाम के शख्स ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट में शख्स ने अपनी दिवंगत पत्नी के प्रति अपने अटूट प्रेम का इजहार किया है। साथ ही उसने लिखा है कि वह अपने बच्चों के साथ उसके पास जा रहा है।
पिछले साल हुई थी पत्नी की मौत
पुलिस ने बताया कि उदय की पत्नी की पिछले साल सितंबर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। दोनों ने साल 2015 में प्रेम विवाह किया था। बाद में दोनों के दो बच्चे हुए। उदय के पत्नी के अचानक चले जाने से वह टूट गया था और लंबे समय से अवसाद में था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मौसम खराब: 15 विमान डायवर्ट, Air India ने जारी की एडवाइजरी
पुलिस ने केस दर्ज किया
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उदय ने पहले भी अपनी जान लेने के बारे में सोचा था, लेकिन एक पिता के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों के कारण उसने आत्महत्या का टाल दिया। हालांकि, गुरुवार को उदय ने अपनी चार साल की बेटी और तीन साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है आगे की जांच कर रही है।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक के चिकमंगलुरु जिले में 40 साल के शख्स ने अपनी 7 सात साल की बेटी सहित अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली थी।