logo

ट्रेंडिंग:

तेज रफ्तार मर्सिडीज ने 6 को रौंदा, 4 की मौत; खाली प्लॉट पर मिली कार

देहरादून में बुधवार को 4 मजदूरों को टक्कर मारने वाली मर्सिडीज कार खाली प्लॉट में खड़ी मिली है। मालिक की तलाशी की जा रही है। इस हादसे में चारों मजदूरों की मौत हो गई।

car accident

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: Freepik)

उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मर्सिडीज कार ने कुछ मजदूरों को रौंदते हुए निकल गई। इस दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई है। दो मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।


देहरादून पुलिस ने बताया कि कार चंडीगढ़ के रजिस्ट्रेशन नंबर की थी और उसे लापरवाही और तेज रफ्तार से चलाया जा रहा था। बाद में उसे एक खाली प्लॉट में छोड़ दिया गया। पुलिस का मानना है कि इस कार को दिल्ली से खरीदा गया था, इसलिए देहरादून पुलिस की एक टीम देर रात दिल्ली पहुंची। इसके अलावा, पुलिस की एक टीम मालिक की जानकारी जुटाने के लिए चंडीगढ़ गई है।

 

यह भी पढ़ें-- जमीन के लिए बेटा बना हैवान, मां की हत्या करने के बाद शव घर में जलाया

रौंदते हुए निकल गई मर्सिडीज

बताया जा रहा है मर्सिडीज कार मजदूरों को रौंदते हुए निकल गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रात करीब सवा 8 बजे एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि घटना के समय और जगह के आधार पर उस इलाके से गुजरने वाली 11 गाड़ियों की जांच और हर चेक पॉइंट पर जांच शुरू की, ताकि गाड़ी शहर से बाहर न जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटना के वक्त कार में एक 10 साल का बच्चा भी सवार था।

 

मारे गए सभी मजदूर यूपी के थे

पुलिस ने बताया कि गाड़ी ने पैदल चल रहे 4 लोगों और एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मारे गए लोगों की पहचान मंशाराम (अयोध्या), रंजीत (अयोध्या), बलकरन (बाराबंकी) और दुर्गेश (फैजाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि चारों मजदूर काठ बंगला नदी के किनारे बसे इलाके में रहते थे और एक ठेकेदार के यहां काम करते थे।


हादसे में हरदोई के धनीराम और सीतामढ़ी के मोहम्मद शाकिब घायल हो गए थे। इन दोनों को उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। 

 

 

यह भी पढ़ें: मुक्के मारकर तोड़ दीं चेहरे की हड्डियां, US में भारतीय नर्स पर हमला

FIR दर्ज, खाली प्लॉट में खड़ी मिली कार

मजदूरों को टक्कर मारने वाली मर्सिडीज कार सहस्त्रधारा में एक खाली प्लॉट में खड़ी मिली है। यह कार चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड है। कार के मालिक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं, मंशाराम के रिश्तेदार की शिकायत पर राजपुर थाने में गुरुवार को FIR दर्ज की गई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap