logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में DU के स्टूडेंट्स के लिए फिर शुरू हो गई 'यू स्पेशल' बस

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए यू स्पेशल बस सर्विस फिर से शुरू कर दी गई है। सीएम रेखा गुप्ता ने बस को हरी झंडी दिखाने के बाद खुद भी उसमें सवारी की।

CM Rekha Gupta

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता; Pic Credit: X @gupta_rekha

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘यू-स्पेशल’ बस सुविधा फिर से शुरू कर दी है। यह सेवा छात्रों के लिए यात्रा का बेहतर विकल्प देने का प्रयास है। यू-स्पेशल बस सेवा की शुरुआत 25 बसों के साथ की गई, जो डीयू के 67 कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को कवर करेंगी। इस सेवा के तहत इलेक्ट्रिक बसें 25 से ज्यादा रूट पर चलेंगी और जरूरी मेट्रो स्टेशनों पर रुकेंगी।

 

इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'जहां पिछली सरकार यू-टर्न लेती थी, वहीं हमारी सरकार हमेशा आगे की ओर अग्रसर रहती है और दिल्ली को आगे ले जाती है। ‘यू-स्पेशल’ बसें विश्वविद्यालय की जीवन रेखा हुआ करती थीं, जिसमें हजारों छात्र अपने कालेजों तक आना-जाना करते थे लेकिन यह सेवा बंद कर दी गई। ‘यू-स्पेशल’ बसों की संख्या में नियमित रूप से वृद्धि की जाएगी। उनकी सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ रही है और शून्य प्रदूषण वाली ई-बसें इसमें मदद करेंगी। बीजेपी सरकार पिछले छह महीनों से दिल्ली को आगे ले जाने और यहां के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।'

 

यह भी पढ़ें- बिहार में कहां से आ गए 3 पाकिस्तानी आतंकी? राज्य में हाई अलर्ट

 

सीएम ने ‘यू-स्पेशल’ बस में किया सफर

 

सीएम रेखा गुप्ता ने इस सेवा की शुरूआत करने के बाद इसमें लोगों के साथ सफर भी किया। इसमें लोगों के साथ बैठकर 'ऐ वतन ऐ वतन' गाने पर गुनगुनाया। साथ ही लोगों को यह भी बताया कि सरकार छात्रों को मेट्रो ट्रेनों में रियायती पास प्रदान करने के लिए "गंभीरता से काम" कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें- हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का एलान, किसे और कब से मिलेंगे पैसे?

 

दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि सभी ‘यू-स्पेशल’ बसें इलेक्ट्रिक और  सभी में AC की सुविधा है और छात्रों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन भी लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि छात्र इन बसों में क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा गाने भी सुन सकते हैं। 

 

किन कॉलेजों के लिए चलेगी बसें?


यह ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा 25 नए रूटों पर चलेगी जिनमें से कुछ जरूरी रूट है नरेला से पटेल चौक, पश्चिम विहार से किरोड़ीमल कॉलेज, ओखला से खालसा कॉलेज, द्वारका सेक्टर 21 से आईआईटी दिल्ली और बदरपुर बॉर्डर से अरविंदो कॉलेज। 

Related Topic:#Rekha Gupta

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap