दिल्ली नगर निगम का 2025-26 का बजट आ गया है। एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार ने गुरुवार को बजट पेश किया। इस बार 17,002.66 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार का बजट लगभग 6 फीसदी ज्यादा है। 2024-25 का बजट 16,083 करोड़ रुपये था। इस बार कोई बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया गया है।
बजट पेश करते हुए कमिश्नर अश्विनी कुमार ने बताया कि 2025-26 में 17 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस साल 16 हजार करोड़ रुपये की कमाई होगी। उन्होंने बताया कि एमसीडी पर 14 हजार करोड़ रुपये की देनदारी है।
कहां-कहां होगा खर्च?
2025-26 में कुल बजट का लगभग 29 फीसदी साफ-सफाई पर खर्च होगा। साफ-सफाई के लिए 4,907 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। स्वास्थ्य पर 1,833 करोड़ और शिक्षा पर 1,693 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा सड़कों और स्ट्रीट लाइटिंग पर 2,894 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-- मोहल्ला क्लीनिक पर संकट! BJP की सरकार क्या कर सकती है?
कहां से होगी कमाई?
इस साल 16 हजार करोड़ रुपये की कमाई होने का अनुमान है। प्रॉपर्टी टैक्स से 4 हजार करोड़, ट्रांसफर ड्यूटी से 3,600 करोड़, टोल टैक्स से 900 करोड़, इलेक्ट्रिसिटी टैक्स से 10 करोड़ रुपये की कमाई होने का अनुमान है। इसके अलावा विज्ञापन से 800 करोड़ और पार्किंग से 100 करोड़ रुपये आने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें-- नई दिल्ली ही नहीं, 12 विधानसभा सीटों पर घटे वोटर, नतीजे चौंका देंगे
बजट से और क्या मिली राहत?
बजट में हाउस टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसी तरह हाउस टैक्स में कोई नई छूट का ऐलान भी नहीं किया गया है। अभी तक जो छूट मिल रही थी, वो मिलती रहेंगी। 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को 100 मीटर की प्रॉपर्टी पर हाउस टैक्स पर 30 फीसदी की छूट मिलेगी। बकाया हाउस टैक्स का भुगतान 30 जून तक करने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी।