logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में सड़कों पर भरा पानी

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

बुधवार शाम को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भारी बारिश हुई, जिससे राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। विभाग का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर में हल्की गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

 

दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। बीडी मार्ग, जीआरजी रोड और लोधी रोड जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ देखा गया।

प्रदूषण में कमी

मानसून के मौसम में लगातार बारिश के कारण दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में बनी हुई है। दोपहर 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 81 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AQI 0-50 को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है।

 

 

पिछले कुछ दिनों में लगभग हर दिन हुई तेज बारिश के कारण हवा की गुणवत्ता लगातार 14 दिनों तक संतोषजनक रही है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में मध्यम बारिश, गरज और बिजली की संभावना है। इसके अलावा, राजौंद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, सोहाना, रेवाड़ी, नारनौल, नूंह, बिजनौर, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, भिवाड़ी और बुलंदशहर जैसे क्षेत्रों में भी मध्यम बारिश हो सकती है।

 

Related Topic:#Rains

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap