दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त को उनके आवास पर हमला हुआ था। यह हमला उस समय हुआ था जब सीएम जनसुनवाई में लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। हमले के तुरंत बाद ही पुलिस ने आरोपी राजेश खिमजी को पकड़ लिया था और बाद में कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। रविवार को पुलिस ने इस हमले से जुड़े एक और आरोपी को पकड़ लिया है। अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी मुख्य आरोपी राजेश का दोस्त है।
इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश खिमजी का दोस्त तहसीन सैयद शुक्रवार रात गुजरात के राजकोट से दिल्ली लाया गया था। पुलिस ने पहले उससे पूछताछ की और फिर उसे और मुख्य आरोपी राजेश को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की। पूछताछ के बाद रविवार को दिल्ली पुलिस ने तहसीन को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें- 'द बंगाल फाइल्स': शाश्वत के बयान को पल्लवी ने बताया बेबुनियाद और गलत
सीएम के घर की वीडियो भेजा
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राजेश खिमजी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित घर का वीडियो तहसीन सैयद को भेजा था। पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री पर हमले से ठीक पहले दोनों लगातार संपर्क में थे। सैयद के फोन से सीएम आवास के दो वीडियो भी मिले हैं।
10 और लोग पुलिस रडार पर
सीएम पर हुए हमले के मामले में दिल्ली पुलिस के रडार पर 10 और लोग हैं। यह 10 लोग वह हैं जो आरोपी राजेश के संपर्क में थे। पुलिस की टीम अब 5 और लोगों के बयान दर्ज करने की तैयारी में है। इन सभी का डेटा आरोपी राजेश के मोबाइल से लिया गया है।
हमले की पूरी कहानी
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त की सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर हमला हुआ। हमला उस समय हुआ जब सीएम जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। एक शख्स ने अचानक सीएम के बाल खींचे और फिर थप्पड़ मारा। आरोपी को तुरंत पुलिस ने गिरफ्ताक कर लिया था। आरोपी की पहचान राजकोट निवासी राजेशभाई खीमजी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- 'द बंगाल फाइल्स' से शाश्वत चटर्जी ने खींचा नाम, क्यों विवाद में फिल्म?
आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उस पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। राजेश पर गुजरात में भी चाकूबाजी समेत 5 केस पहले से दर्ज हैं। हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान उसके पास कोई हथियार नहीं मिला। इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है।
चाकू से हमले का था प्लान
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश ने चौंकाने वाला दावा किया है। आरोपी ने बताया कि वो मुख्यमंत्री पर चाकू से हमले की तैयारी कर चुका था। वो सीएम आवास पर चाकू से घुसने की फिराक में था। सीएम आवास पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी जिस कारण वह चाकू अंदर नहीं ले जा सका। उसने अपना प्लान बदला और बगैर चाकू के ही हमला करने का प्लान बनाया। आरोपी ने बताया कि वह चाकू अपने साथ लेकर आया था लेकिन उसे फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें-- दहेज हत्या के आरोपी विपिन भाटी का एनकाउंटर, भागने की कर रहा था कोशिश
मानसिक रूप से अस्थिर है मुख्य आरोपी?
मुख्य आरोपी राजेश राजकोट के कोठारिया इलाके में रहता है और रिक्शा चलाता है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की मां ने कहा, 'मेरा बेटा कुत्तों, गायों और पक्षियों से प्यार करता है। सुप्रीम कोर्ट के कुत्तों को पकड़ने के आदेश से वह परेशान था। इसलिए उसने दिल्ली जाकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही थी। किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है। वह मानसिक रूप से अस्थिर है।'