logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली के राजा गार्डेन इलाके में लगी आग; 4 की मौत, एक घायल

दिल्ली के चार मंजिला इमारत में आग लग गई। हालांकि, मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड पहुंच गई लेकिन फिर भी चार लोगों की मौत हो गई।

Representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में सोमवार दोपहर एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भीषण आग लग गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। आग 'महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स' नाम की दुकान में लगी, जो एक चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर थी। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को दोपहर 3:08 बजे आग की सूचना मिली। एक DFS अधिकारी ने बताया, 'हमने तुरंत पांच फायर टेंडर मौके पर भेजे। दूसरी मंजिल पर घना धुआं फैल चुका था, जिसके कारण वहां फंसे लोगों को निकलना मुश्किल हो गया। चार लोग बेहोश पाए गए और उन्हें तुरंत CATS एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।'

 

पुलिस के अनुसार, दोपहर 3 बजे मोती नगर पुलिस स्टेशन को आग की सूचना मिली। मोती नगर के SHO और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जबकि फायर ब्रिगेड ने बचाव कार्य शुरू किया। पश्चिम दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) विचित्र वीर ने बताया, 'हमें पता चला कि पांच लोग अंदर फंसे हैं। काफी प्रयासों के बाद सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है।'

 

यह भी पढ़ेंः मेरठ: टोल बूथ पर सेना के जवान की पिटाई पर बवाल, धरने पर बैठे संगीत सोम

30-35 लोग करते हैं काम

एक प्रत्यक्षदर्शी और दुकान के कर्मचारी सुमित ने बताया, 'महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में 30-35 लोग काम करते हैं। दोपहर के खाने के समय आग लगी। अमन, पायल, रवि और आयुषी उस मंजिल पर थे, जहां आग लगी। वे धुएं और आग में फंस गए।' सुमित ने कहा कि काला धुआं इतना घना था कि लोग घबरा गए और बाहर भागे।

उन्होंने बताया, 'हमने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी, लेकिन आग तेजी से फैल चुकी थी। कुछ स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों के परिवारों को मदद का आश्वासन दिया।'

पोस्टमॉर्टम के लिए रखा शव

पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। आग बुझाने का काम 4:10 बजे पूरा हुआ, जिसके बाद दोबारा आग न लगे, इसके लिए कूलिंग की प्रक्रिया की गई।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुरू में उन्हें लगा कि यह छोटी-मोटी बिजली की खराबी होगी, लेकिन अंदर से लोगों की चीखें सुनकर आग की गंभीरता का पता चला। एक दुकानदार ने कहा, 'धुआं इतना घना था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। लोगों को बेहोश हालत में बाहर निकाला गया, जो डरावना था।'

आग पर पाया काबू

DFS के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हमने पुलिस को भी जांच के लिए सूचित किया। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है।'

 

पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर जांच करेंगी ताकि आग का कारण पता चल सके। DCP विचित्र वीर ने कहा, 'हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या फायर सेफ्टी नियमों में कोई लापरवाही थी या बिजली के उपकरणों का गलत इस्तेमाल हुआ।'

 

यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में बाघों के बीच खराब हुई टूरिस्ट की गाड़ी, 3 सस्पेंड

 

यह घटना आसपास के लोगों के लिए सदमे का कारण बन गई। कई लोग और दुकानदार बचाव कार्य देखने के लिए इकट्ठा हो गए। सड़क पर कई एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां थीं, जो आग को फैलने से रोकने में जुटी थीं।

 

Related Topic:#Delhi Government

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap