छठ पर दो दिन जाम रहेगी दिल्ली? घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
छठ पूजा से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ नए रूट डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
दिल्ली में छठ पूजा के मद्देनजर राजधानी भर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। अगले दो दिनों में हजारों श्रद्धालुओं के यमुना घाटों और अन्य छठ स्थलों पर पहुंचने की संभावना के चलते कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए जाएंगे। पुलिस के अनुसार, 27 नवंबर, सोमवार की दोपहर से मंगलवार सुबह तक घाटों के आसपास ट्रैफिक प्रभावित रहेगा, इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे निजी गाड़ियों की जगह मेट्रो या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।
पूर्वी, उत्तर-पूर्वी, दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली के घाटों पर सबसे ज्यादा भीड़ की उम्मीद जताई गई है, जहां लाखों श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य देने पहुंचेंगे। खासतौर पर कालिंदी कुंज, गीता कॉलोनी, गांधी नगर, शास्त्री पार्क और भलस्वा झील के आसपास भारी जाम की संभावना है। दिल्ली पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, धैर्य बनाए रखें और घाटों के पास अवैध पार्किंग से बचें, जिससे व्यवस्थित रूप से ट्रैफिक रूल्स का पालन हो सके।
यह भी पढ़ें: 48 घंटे भारी, बंगाल से तमिलनाडु तक सेना अलर्ट; दस्तक देगा मोंथा चक्रवात
इन जगहों पर हो सकती है सबसे ज्यादा भीड़
पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर छठ पूजन समिति नाव घाट (ओल्ड आयरन ब्रिज के पास), पूर्वांचल नव निर्माण संगठन घाट और सत्यमेव जयते घाट (गीता कॉलोनी के पास) पर सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। हर जगह पर करीब 45 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
डीएनडी यमुना खादर और शास्त्री पार्क के पास स्थित छठ घाट पर भी भारी भीड़ की संभावना है। गीता कॉलोनी, आईपी एक्सटेंशन और शास्त्री पार्क के आसपास ट्रैफिक धीमा रहने की चेतावनी दी गई है।
केंद्रीय और उत्तर दिल्ली में जगतपुर के श्याम घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ की उम्मीद है, जहां एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। जगतपुर के शनि मंदिर घाट और आईएसबीटी के पास वासुदेव घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। मजनू का टीला, बुराड़ी, वजीराबाद रोड और यमुना किनारे का इलाका भीड़भाड़ वाला रहेगा।
यह भी पढ़ें: 'ट्रंप रच रहे युद्ध की साजिश', वेनेजुएला के करीब पहुंच रहा सबसे बड़ा युद्धपोत
दक्षिण और दक्षिण-पूर्व दिल्ली में कालिंदी कुंज के भोला घाट पर 2.5 से 3 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। इसके अलावा आया नगर के खसरा नंबर 1575, श्रीराम चौक के पास शिव घाट और संगम विहार के अस्तल मंदिर में भी भीड़ रहेगी। लाल कुआं से तुगलकाबाद एक्सटेंशन, खदर कालिंदी कुंज रोड, अगर कैनाल रोड और रोड नंबर 13 पर ट्रैफिक धीमा रहेगा।
यहां समझें रूट डायवर्जन
भजनपुरा में सोमवार शाम 5 से 7 बजे और मंगलवार सुबह 5 से 7 बजे तक जीटी रोड पर शास्त्री पार्क से युधिष्ठिर सेतु तक कमर्शियल गाड़ियों का प्रवेश बंद रहेगा।
गांधी नगर में सोमवार शाम 5 से 6 बजे और मंगलवार सुबह 5 से 7 बजे तक शांतिवन लूप और लक्ष्मी नगर से कैलाश नगर रोड बंद रहेंगे। ट्रैफिक को डिसयूज्ड कैनाल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
खजूरी खास में सोनिया विहार की ओर जाने वाला ट्रैफिक नानकसर से ओल्ड वजीराबाद रोड की तरफ मोड़ा जाएगा। वहीं, सोनिया विहार बॉर्डर से आने वाले वाहन एमसीडी टोल से सभा पुर गांव की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
उत्तर-पश्चिम और बाहरी दिल्ली में भलस्वा झील (गोल्फ कोर्स के पास) और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास यूपी बिहार एकता महा मंच पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो सकती है। बवाना, होलंबी कलां, नरेला और आउटर रिंग रोड के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
पश्चिमी दिल्ली में डाबरी के सूर्य उपासना पार्क, राजा पुरी के विश्वास पार्क और मंगोलपुरी के छठ पूजा पार्क में भी भीड़ की संभावना है। शाम के समय राजा पुरी मेन रोड, डाबरी-पलम रोड और मंगोलपुरी की ओर ट्रैफिक धीमा रह सकता है।
वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन स्टेशन और आईएसबीटी की ओर जाने वाले रास्तों पर कोई पाबंदी नहीं होगी लेकिन लोगों को संभावित देरी के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।
पार्किंग गाइडलाइन
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे दिल्ली मेट्रो और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। घाटों के पास सड़क किनारे पार्किंग की अनुमति नहीं होगी और गाड़ियों को केवल निर्धारित स्थानों पर ही पार्क किया जा सकेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवरों से धैर्य बनाए रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap

