महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्य में जारी मराठी-हिंदी भाषा विवाद को लेकर मीडिया से बात की। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में मराठी ना बोलने की वजह से मीरा रोड पर एक शख्स की बुरी तरह से पीटाई की गई है। आरोप लगा है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के सात कार्यकर्ताओं ने मुंबई के मीरा रोड के एक दुकानदार को सिर्फ मराठी में बात न करने पर बेरहमी से पीट दिया।
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करना गलत नहीं है लेकिन अगर कोई भाषा के कारण गुंडागर्दी करता है, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भाषा के आधार पर लोगों के साथ मारपीट करता है, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अपनी वापसी के लिए महाराष्ट्र में 2005 वाला दौर ला रहा है ठाकरे परिवार?
कानूनी कार्रवाई की जाएगी- CM
सीएम फडणवीस ने कहा, 'पुलिस ने इस घटना पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है और अगर भविष्य में कोई इस तरह का भाषा विवाद पैदा करता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमें अपनी मराठी भाषा पर गर्व है, लेकिन भारत की किसी भी भाषा के साथ इस तरह से अन्याय नहीं किया जा सकता है, हमें यह ध्यान में रखना होगा।'
उन्होंने कहा कि कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि ये लोग अंग्रेजी को अपनाते हैं और हिंदी पर विवाद पैदा करते हैं। यह कैसी सोच है और यह कैसी कार्रवाई है? इसलिए, कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 'मराठी का अपमान होगा तो बात आगे बढ़ सकती है', आदित्य ठाकरे की चेतावनी
एमएनएस कार्यकर्ताओं ने शख्स को पीटा
बता दें कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने 28 जून को मुंबई के मीरा रोड के एक दुकानदार को सिर्फ मराठी में बात न करने पर बेरहमी से पीटा, इस हमले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मीरा रोड पर बालाजी होटल के पास स्थित जोधपुर स्वीट्स के मालिक के साथ मराठी बोलने से मना करने पर मारपीट की थी।
कोई भाषा विवाद करेगा तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। भाषा के नाम पर गुंडागर्दी और मारपीट को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
-देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र)
अपमान होने पर चीजें बढ़ सकती हैं- आदित्य ठाकरे
अब इस घटना को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गर्मा गई है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को राज्य में गहराते भाषा विवाद के बीच बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि मराठी या फिर महाराष्ट्र का कोई भी अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आदित्य ठाकरे ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि हमारी मातृभाषा मराठी का अपमान न हो और कोई भी भाषा जबरन थोपी न जाए। हम नहीं चाहते कि कोई भी कानून अपने हाथ में ले लेकिन जब इसका उल्टा होता है और मराठी या महाराष्ट्र का अपमान होता है, तो चीजें बढ़ सकती हैं।'