तमिलनाडु के अरक्कोनम जिले की रहने वाली एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने अपने 40 वर्षीय पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसका पति, जिसका नाम देइवसेयाल है जो DMK की युवा इकाई का डिप्टी सेक्रेटरी है। आरोप है कि उसका मुख्य काम 20 साल की लड़कियों को नेताओं और मंत्रियों के पास भेजना है और पत्नी के साथ भी मानसिक और यौन उत्पीड़न करता रहा है।
युवती के आरोप
पीड़िता ने बताया कि देइवसेयाल ने उसे कई बार पीटा, उसका फोन तोड़ा और कॉलेज जाते समय रास्ते में हमला किया। उसने यह भी कहा कि जब भी वह शिकायत करने की बात करती, तो वह धमकी देता कि 'पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती क्योंकि वो मेरे साथ है।' लड़की ने ये भी बताया कि इन सबके चलते उसने जहर खाने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें: पानी-पानी हो गया बेंगलुरु, घरों में घुसा पानी, अब तक 5 की मौत
वह बताती है कि पति ने कार में उसके साथ जबरदस्ती की और कई पुरुषों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें 'खुश' करना है। युवती ने दावा किया कि उसे घर बाहर निकलने से भी रोका जाता है और इसी वजह से वह अपनी परीक्षाएं भी नहीं दे सकी।
बताया परिवार पर खतरा
युवती का कहना है कि देइवसेयाल ने उसे धमकी दी थी कि अगर वह पुलिस में शिकायत करेगी तो वह उसके पूरे परिवार को जिंदा जला देगा। युवती ने रोते हुए कहा, 'अगर मेरी बात नहीं सुनी गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।' उसने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से अपील की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
AIADMK ने DMK पर लगाए आरोप
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, विपक्षी पार्टी AIADMK ने DMK पर आरोप लगाए कि वह देइवसेयाल को बचा रही है। AIADMK नेता एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने कहा कि स्थानीय विधायक रवि के हस्तक्षेप के बाद ही पुलिस ने FIR दर्ज की। उन्होंने सवाल किया कि जब तक दबाव नहीं पड़ा, तब तक पुलिस ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया? इसके साथ AIADMK ने यह भी आरोप लगाया कि युवती ने अपनी शिकायत में तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यमोझी से भी आरोपी के संबंध बताए हैं।\
यह भी पढ़ें: MR श्रीनिवासन: भारत को परमाणु ऊर्जा का खिलाड़ी बनाने वाले का निधन
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस ने शुरुआती जांच में यह कहा कि अभी तक यौन उत्पीड़न का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है लेकिन जांच जारी है। युवती ने बताया कि पति ने उसे कई पुरुषों से मिलवाया, जिससे उसने अंदाजा लगाया कि उसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए किया जा रहा है।
DMK की ओर से यह बयान दिया गया कि यदि कोई दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी और पार्टी भी आंतरिक जांच कर रही है।