महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक 69 वर्षीय महिला के साथ हॉलीवुड अभिनेता कीनू रीव्स के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने 69 हजार रुपये की चपत लगाई है। पीड़ित महिला की बेटी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग महिला मुंबई के वर्सोवा में अकेले रहती है। उनकी बेटी लंदन में रहती है। बैंक खाते से पैसा भेजने के बाद महिला ने यह भी कहा कि वह ज्लैवरी भी बेचकर पैसा का इंतजाम कर देगी।
रिपोर्ट के मुताबिक ठग टेलीग्राम चैनल के जरिये बुजुर्ग महिला के संपर्क में आया। उसने खुद को हॉलीवुड एक्टर कीनू रीव्स बताया। उसने बुजुर्ग को झांसे में लिया और कहा कि वह उससे मिलने भारत आ रहा है, लेकिन फ्लाइट बुक करने के लिए पैसै की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: क्लीनिक में महिला डॉक्टर ने किया ओरल सेक्स, लाइसेंस हुआ सस्पेंड
देहरादून भेजी गई रकम
एफआईआर के मुताबिक बुजुर्ग महिला ने बताया कि ठग ने खुद को हॉलीवुड अभिनेता बताकर विश्वास जीता। इसके बाद लंदन में रहने वाली उनकी बेटी को 65 हजार रुपये एनईएफटी लेनदेन की जानकारी मिली। यह रकम 30 जून को देहरादून के एक अज्ञात व्यक्ति को भेजी गई थी। बुजुर्ग का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इस वजह से मां की ईमेल का एक्सेस बेटी के पास था। इस कारण बैंक से नोटिफिकेशन सीधे उनके पास पहुंचा।
बैंक की जानकारी भी ठग को भेजी
एफआईआर के मुताबिक बेटी ने अपनी मां से पैसों के लेनदेन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया के जरिये हॉलीवुड अभिनेता कीनू रीव्स और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़ी है। अभिनेता भारत उनसे मिलने आ रहा है। फ्लाइट बुक करने के लिए उसे पैसे की जरूरत थी। महिला ने अपने बैंक खाते से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारी भी ठग को भेजी थी।
यह भी पढ़ें: रेप का केस कब हो सकता है खारिज? SC ने अदालतों के लिए तय की गाइडलाइंस
ठग ने महिला का ब्रेनवॉश भी किया
महिला के फोन पर अभिनेता कीनू रीव्स के नाम से एक फोन नंबर भी सेव है। वह उनसे रोज बात करती थी। टेलीग्राम एप में हुई बातचीत से पता चलता है कि ठग ने लगातार महिला का ब्रेनवॉश किया। उसने परिवार से अलग रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।