logo

ट्रेंडिंग:

बारामूला MP इंजीनियर राशिद को मिली पैरोल, संसद सत्र में होंगे शामिल

दिल्ली हाईकोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला से अवामी इत्तेहाद पार्टी के सांसद इंजीनियर राशिद को कस्टडी पैरोल दे दी है। राशिद को 11 और 13 फरवरी के लिए कस्टडी पैरोल मिली है।

Engineer Rashid got custodial bail

इंजीनियर राशिद, Photo Credit: PTI

दिल्ली हाईकोर्ट ने बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को कस्टडी पैरोल दे दी है। हाईकोर्ट ने संसद सत्र में भाग लेने के लिए उन्हें 11 और 13 फरवरी के लिए कस्टडी पैरोल की इजाजत दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें संसद सत्र में शामिल होने की अनुमति देते हुए कई शर्तें लगाई हैं।

 

बता दें कि इंजीनियर राशिद टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। जस्टिस विकास महाजन की पीठ ने राशिद इंजीनियर को कस्टडी पैरोल देते हुए कहा कि इस दौरान उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाएगी। वह मोबाइल फोन या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कोर्ट ने यह भी कहा कि पैरोल अविध के दौरान सांसद मीडिया या किसी अन्य से बातचीत भी नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा पैरोल  अवधि के दौरान सांसद लोकसभा सदस्य के रूप में अपनी सीमित जिम्मेदारियों के अलावा किसी से कोई बातचीत नहीं करेंगे। 

 

'पूरा कश्मीर खुश है'

इस मुद्दे पर आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के राज्य सचिव शेख आशिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि पूरा कश्मीर खुश है, एक सहयोगी होने के नाते मैं और भी खुश हूं। हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे क्योंकि वह भूख हड़ताल पर थे और अब वह संसद सत्र में शामिल होंगे।'

 

यह भी पढ़ें: फ्रांस दौरे पर PM मोदी रवाना, डोनाल्ड ट्रंप से कब होगी मुलाकात?

बेटे अबरार राशिद ने क्या कहा?

पिता को मिली पैरोल पर इंजीनियर राशिद के बेटे अबरार राशिद बेहद खुश हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, 'यह एक पॉज़िटिव डेवलपमेंट है। उन्हें लोकसभा चुनावों में इतना बड़ा जनादेश मिला था और लोगों ने उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में संसद में भेजा था। लेकिन पिछले 3 सत्रों से वे संसद नहीं जा पाए क्योंकि उन्हें अनुमति नहीं दी गई। इस सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा। इसलिए, उन्हें संसद में जाने की अनुमति दी जाएगी। यह उत्तरी कश्मीर के लोगों के लिए खुशी की बात है। नियमित जमानत के लिए याचिका भी दायर की गई है, हमें उम्मीद है कि जब भी याचिका पर सुनवाई होगी तो रिजल्ट पॉज़िटिव ही मिलेंगे।'

 

Related Topic:#Lok Sabha

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap