उद्धव और राज ठाकरे 5 जुलाई को आधिकारिक तौर से एक साथ आ गए। महाराष्ट्र में हिंदी को मराठी पर थोपने का आरोप लगाकर ठाकरे ब्रदर्स ने हाथ मिलाया है। राज्य में बने इस नए गठजोड़ से महाराष्ट्र में नए समीकरण बनकर सामने आए हैं। मुंबई के वर्ली में विजय रैली को संबोधित करते हुए शनिवार को राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर मनसे कार्यकर्ता मराठी भाषा को लेकर किसी पर हमला करते हैं, तो उसका वीडियो न बनाएं।
इस बीच पूर्व मार्कोस कमांडो प्रवीण तेवतिया ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे पर जोरदार हमला किया है। तेवतिया ने राज ठाकरे से पूछा कि 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान उनके 'योद्धा' कहां थे।
यह भी पढ़ें: नर कंकाल की फोटो लेकर कर्नाटक पुलिस के पास पहुंचा शख्स, उड़ जाएंगे होश
भाषा विवाद के बीच आया बयान
उत्तर प्रदेश के रहने वाले पूर्व मार्कोस कमांडो तेवतिया ने मुंबई के ताज होटल पर कब्जा करने वाले आतंकवादियों को खदेड़ने में अहम भूमिका निभाई थी और 150 से ज्यादा लोगों की जान बचाई थी। तेवतिया का यह बयान महाराष्ट्र में भाषा विवाद के बीच आया है, जिसमें मनसे कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार पर मराठी न बोलने के आरोप में पीटा था।
महाराष्ट्र के लिए खून बहाया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रवीण तेवतिया ने कमांडो की ड्रेस पहने मुस्कुराते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है। उन्होंने कहा, 'मैंने 26/11 के दिन मुंबई को बचाया। मैंने महाराष्ट्र के लिए खून बहाया। मैं यूपी से हूं। मैंने ताज होटल को बचाया। राज ठाकरे के तथाकथित योद्धा कहां थे? देश को मत बांटो। मुस्कुराहट के लिए किसी भाषा की जरूरत नहीं होती।' प्रवीण तेवतिया को 26/11 हमलों के दौरान ताज होटल में ऑपरेशन के दौरान चार गोलियां लगी थीं।
यह भी पढ़ें: 'बिहार में बढ़ गया अपराध,' नीतीश सरकार पर चिराग ने उठाए सवाल
'थप्पड़ मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ'
शनिवार को मुंबई के वर्ली डोम में शिवसेना (UBT) सुप्रीमो और चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के साथ रैली के दौरान राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर वे मराठी भाषा को लेकर किसी पर हमला करते हैं, तो उसका वीडियो न बनाएं।
उन्होंने कहा, 'चाहे गुजराती हो या कोई और उसे मराठी आनी चाहिए। अगर कोई मराठी नहीं बोलता तो उसे पीटने की जरूरत नहीं है। अगर कोई ड्रामा करता है तो आपको उसके कान के नीचे मारना चाहिए। मैं आपको एक और बात बताता हूं। अगर आप किसी को पीटते हैं तो घटना का वीडियो न बनाएं। पीटे गए व्यक्ति को बताएं कि उसे पीटा गया है। आपको हर किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि आपने किसी को पीटा है।'
वहीं, इस मामले में उद्धव ठाकरे ने बोलते हुए कहा कि 'हां, हम गुंडे हैं। अगर हमें न्याय पाने के लिए गुंडा बनना पड़ा तो हम गुंडागिरी करेंगे।'