logo

ट्रेंडिंग:

होटल में बहू कर रही थी शराब पार्टी, ससुर ने बुलाई पुलिस; सभी गिरफ्तार

किसी शख्स ने सूरत पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन करके बताया कि उसकी बहू वीकेंड एड्रेस होटल के कमरा नंबर 443 में शराब पार्टी कर रही है। इसके बाद डुमास पुलिस ने सूचना के मुताबिक कमरा नंबर 443 में छापा मारा।

Weekend Address hotel Surat news

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- AI

गुजरात के सूरत में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां के एक होटल में शराब पार्टी कर रही बहू की खबर खुद ससुर ने पुलिस को दे दी, जिसके बाद वह लड़कों के साथ गिरफ्तार हो गई। डुमास पुलिस ने वीकेंड एड्रेस होटल में पहुंचकर पार्टी का भंडाफोड़ किया। पार्टी में शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने इसमें 23 से 25 साल की उम्र के चार पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।

 

एक व्यक्ति ने सूरत पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करके बताया कि उसकी बहू होटल के कमरा नंबर 443 में शराब पार्टी में है। इसके बाद डुमास पुलिस ने कमरे पर छापा मारा और आरोपी को शराब की एक बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं कलाकार हैं, जबकि पुरुष पेशेवर और व्यवसायी हैं।

 

यह भी पढ़ें: धराली में बादल फटने के बाद सुक्खी टॉप पर फटा बादल, रेक्स्यू जारी

कंट्रोल रूम को फोन करके दी जानकारी

दरअसल, किसी शख्स ने सूरत पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन करके बताया कि उसकी बहू वीकेंड एड्रेस होटल के कमरा नंबर 443 में शराब पार्टी कर रही है। इसके बाद डुमास पुलिस ने सूचना के मुताबिक कमरा नंबर 443 में छापा मारा। कमरे में पहले से ही पार्टी चल रही थी। पुलिस ने कमरे से आरोपी को शराब की एक बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं कलाकार हैं, जबकि पुरुष पेशेवर और व्यवसायी हैं।

नशे में धुत थे आरोपी

छापे के दौरान सभी आरोपी नशे में धुत थे। पुलिस ने होटल के कमरे से चार गिलास और आधी भरी हुई शराब की एक बोतल जब्त की। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों ने फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए कमरा किराए पर लिया था। इसके बाद पुलिस सभी को लेकर शराब की जांच के लिए उन्हें सिविल अस्पताल ले गई।

 

यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों के लिए बिल लाई दिल्ली सरकार, फीस बढ़ाने पर लगेगी रोक?

 

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, 'हमें पता चला कि मुखबिर के बेटे की शादी गिरफ्तार की गई महिलाओं में से एक से हुई है। चूंकि दोनों के बीच कुछ विवाद थे, इसलिए मुखबिर महिला को सबक सिखाना चाहता था। उसने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और उसे उस पार्टी के बारे में पता चला। पार्टी के बारे में पता चलने पर उसने पुलिस को सूचना दी।'

 

डुमास पुलिस ने छानबीन में यह भी मालूम हुआ कि होटल का कमरा पुलिस कमिश्नर की किराए को लेकर अधिसूचना का पालन किए बिना किराए पर दिया गया था।

कमरे के मालिक के खिलाफ दर्ज होगी शिकायत

असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर दीप वकील ने कहा, 'होटल के 464 कमरों में से कई निजी लोगों के स्वामित्व में हैं, जो किराये के समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं और कमरों को किराए पर देते हैं। कमरा किराए पर देने वाला व्यक्ति इसे दूसरों को ऊंची दरों पर देता है। चूंकि उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है इसलिए पुलिस कमरे के मालिक के खिलाफ एक अलग शिकायत दर्ज करेगी।'

सावधानीपूर्वक जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि पार्टी में पारिवारिक विवाद के कारण व्यवधान पैदा हुआ है इसलिए पुलिस मामले की सावधानीपूर्वक जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मुखबिर ससुर को पार्टी की जानकारी कैसे हुई। पुलिस ने कहा, 'हम मुखबिर से बयान लेंगे कि उसे महिला के उस कमरे में होने की जानकारी कैसे मिली। क्या वह उसका पीछा कर रहा था या उसने उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किसी को तैनात किया था? इससे जांच में मदद मिलेगी।'

 

Related Topic:#Gujarat News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap