मुंबई पुलिस ने एक स्कूल टीचर को गिरफ्तार किया है। महिला टीचर पर 16 साल के छात्र का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में महिला टीचर को POCSO ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का साथ देने वाला एक टीचर अभी फरार है।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला टीचर ने 16 साल के स्टूडेंट पर जबरदस्ती यौन संबंध बनाने का दबाव डाला था।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि आरोपी महिला की उम्र 40 साल थी। वह शादीशुदा है और उसके अपने भी बच्चे हैं। आरोपी महिला 11वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट को पढ़ाती थी। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्र ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। आरोपी महिला मुंबई के एक नामी-गिरामी स्कूल में इंग्लिश पढ़ाती है।
यह भी पढ़ें-- मां-बहन ने गेट नहीं खोला तो राजा भैया की पत्नी ने काटा बवाल
पीड़ित छात्र पर संबंध बनाने का दबाव
रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2023 में स्कूल के फंक्शन के दौरान आरोपी महिला और पीड़ित छात्र की मुलाकात हुई थी। आरोपी महिला ने कथित तौर पर जनवरी 2024 में छात्र पर यौन संबंध बनाने का दबाव डाला था। जब लड़के ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी महिला ने अपनी एक साथी टीचर से मदद मांगी।
आरोपी की साथी टीचर ने पीड़ित छात्र से कथित तौर पर कहा कि आज के समय में बड़ी उम्र की महिलाओं और किशोर लड़कों के बीच संबंध 'काफी आम' हो गए हैं।
एंग्जायटी हुई तो दवा भी दी
हिंदुस्तान टाइम्स ने एक पुलिस अफसर के हवाले से बताया है कि आरोपी टीचर की साथी ने छात्र को फोन किया। इसके बाद छात्र टीचर से मुलाकात करने के लिए राजी हुआ।
पुलिस ने बताया, 'आरोपी टीचर उसे अपने साथ कार में एक सुनसान जगह लेकर गई। वहां उसके कपड़े उतारे और उसका यौन शोषण किया।' पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ दिन बाद जब छात्र को एंग्जायटी होने लगी तो आरोपी महिला ने उसे इसकी दवा भी दी।
इसके बाद आरोपी महिला ने छात्र से कई बार संबंध बनाए। वह उसे साउथ मुंबई और एयरपोर्ट के पास कई फाइव स्टार होटल ले जाती थी और उसके साथ संबंध बनाती थी। पुलिस ने बताया कि टीचर अक्सर संबंध बनाने से पहले उसे शराब भी पिलाती थी।
यह भी पढ़ें-- 'I Love U कहना सिर्फ फीलिंग', कोर्ट से छेड़छाड़ का आरोपी बरी
ऐसे खुला टीचर का राज
लगभग एक साल से दोनों के बीच यह सबकुछ चल रहा था। इसी साल पीड़ित छात्र ने बोर्ड एग्जाम पास किया है। इसके बाद जब आरोपी महिला ने उससे दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो छात्र ने माता-पिता को सारी बात बता दी।
छात्र के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने POCSO ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने महिला की कार को भी जब्त कर लिया है।