logo

ट्रेंडिंग:

जगन मोहन रेड्डी पर FIR दर्ज, कार के नीचे आया था शख्स, ड्राइवर गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की रैली में कार के नीचे कुचले जाने से एक शख्स की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने जगन मोहन रेड्डी और उनके ड्राइवर समेत कुछ लोगों पर FIR दर्ज कर ली है।

jagan mohan reddy

जगन मोहन रेड्डी । Photo Credit: PTI

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी और उनके ड्राइवर पर रविवार को आंध्र पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। उन पर आरोप है कि उनकी कार से एक दुर्घटना में 65 साल के एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई है। बुधवार को गुंटूर के बाहरी इलाके में एक दुर्घटना में जगन मोहन रेड्डी की कार के नीचे दबने से पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

 

रविवार को पुलिस ने जगन मोहन रेड्डी के कार ड्राइवर रमना रेड्डी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी ड्राइवर से पूछ रही है कि जब चीली सिंगैया नाम का व्यक्ति उनकी कार के नीचे आ गया था तो उन्होंने अपनी कार और काफिले को क्यों नहीं रोका? पुलिस ने बताया कि उनके पास सबूत हैं कि जगन मोहन रेड्डी के काफिले की कार से कुचले जाने से ही चीली सिंगैया की मौत हुई है। पुलिस ने FIR में जगन और उनके ड्राइवर के अलावा कुछ और लोगों को भी आरोपी बनाया है। 

 

यह भी पढ़ें: पंजाब में सेना के जवान पर ISI के लिए जासूसी का आरोप, 2 गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में YSR कांग्रेस पार्टी की रैली में कथित रूप से जगन मोहन रेड्डी की कार से कुचल कर 55 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी बुधवार, 18 जून को पलनाडु जिले के ताडेपल्ली से रेन्टापल्ला तक एक रैली निकाल रहे थे। यह रैली पार्टी के एक कार्यकर्ता के परिवार को सांत्वना देने के लिए थी जिसने कथित पुलिस उत्पीड़न के कारण अपनी जान दे दी थी। इसी रैली में पार्टी के समर्थकों की भीड़ में 55 साल के चीली सिंगैया भी शामिल थे। वह जगन के ऊपर फूल फेंकने की कोशिश में एक कार के नीचे आ गए। पुलिस ने सिंगैया को गुंटूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने क्या बताया?

रविवार को रमना रेड्डी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने इस मामले में जानकारी शेयर की। गुंटूर के एसपी सतीश कुमार ने कहा, 'हमारे पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि चीली सिंगैया की मौत पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की कार के नीचे कुचले जाने से हुई है। इसके अनुसार ही हमने FIR में लगाई गई धाराओं को बदल दिया है और ड्राइवर रमना रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, पूर्व मंत्री वाई वी सुब्बारेड्डी, विदादला रजनी और पेरनी नानी का नाम FIR में शामिल किया गया है।'

 

हालांकि, बुधवार को पुलिस ने बताया था कि जिस कार के नीचे आने से उस व्यक्ति की मौत हुई है वह कार जगन मोहन रेड्डी के काफिले का हिस्सा नहीं थी बल्कि एक प्राइवेट कार थी। अब पुलिस ने जगन मोहन रेड्डी की कार के इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है और ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस अपने ही बयान से पलट रही है।

 

यह भी पढ़ें: देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत, एक घायल

घटना का वीडियो आया सामने

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सिंगैया गाड़ी के पास गिरते हैं तो गाड़ी बिना रुके आगे बढ़ती रहती है। कार का एक पहिया उनकी गर्दन के ऊपर से गुजर जाता है। जब तक किसी ने देखा और उन्हें बचाने की कोशिश की तब तक वे बुरी तरह घायल हो चुके थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap